संसद में राहुल गांधी के बयान से हिंदू संगठन नाराज, हरे रंग के कपड़े पहनाकर किया गया पुतला दहन
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को सनातन और भारत का अपमान बताते हुए बीजेपी कार्यकर्ता और हिंदू संगठन उनसे माफी की मांग कर रहे हैं.
Protest Against Rahul Gandhi: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर बवाल मच गया है. बीजेपी में राहुल के बयान को 'हिन्दू विरोधी' बता कर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. मध्य प्रदेश के खंडवा में भी बीजेपी के कार्यकर्तायों में राहुल गांधी का पुतला जला कर विरोध जताया गया.
बता दें कि राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सांसदों की तरफ इशारा कर कहा था, "आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं." बस राहुल गांधी के इसी बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया. इसे लेकर मध्य प्रदेश के खंडवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की.
इतना ही नहीं, राहुल गांधी के पुतले को धर्म विशेष के रंग का कपड़ा पहना कर आग के हवाले कर दिया गया था.
राहुल गांधी से माफी की मांग
खंडवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन ने संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाकर उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की. दरअसल, राहुल गांधी ने संसद में दिए अपने भाषण के दौरान जो बयान दिया, उसका अर्थ निकाला गया कि 'हिंदू हिंसक होते हैं'. अब इसका विरोध शुरू हो गया है.
राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को सनातन और भारत का अपमान बताते हुए बीजेपी कार्यकर्ता और हिंदू संगठन उनसे माफी की मांग कर रहे हैं.
'हिंदू समाज सहिष्णु है'
हिंदू संगठन के यशदीप चौरे ने कहा, "राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहा है लेकिन राहुल गांधी को मालूम नहीं कि हिंदू समाज इतना सहिष्णु है कि यह देश हिंदुओं का था लेकिन सदा से यहां अनेक धर्मों का स्वागत किया है. हमारे देश की संस्कृति सभी धर्म का सम्मान करना सिखाती है और उन्होंने हिंदुओं को हिंसक बताया है."
चौरे ने कहा, "जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तबसे बताइए कि किसी हिंदू ने किसी अन्य धर्म के साथ हिंसा की है या यहां से मार भगाया है? इसलिए आज समग्र हिंदू समाज ने मिलकर राहुल गांधी का पुतला जलाया है."
'राहुल गांधी विशेष समुदाय से करते हैं प्यार'
राहुल गांधी के पुतले को हरे रंग के कपड़े पहनाए गए थे, जिस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने कहा, "राहुल गांधी के मन में विशेष समुदाय को लेकर प्रेम है, जिसको देखते हुए हमने राहुल गांधी के पुतले को विशेष समुदाय का कपड़ा पहनाया है."
यह भी पढ़ें: नए कानून के तहत MP की पहली FIR ग्वालियर में, इस शिकायत पर दर्ज हुआ केस