MP Bypoll: मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ और राहुल गांधी की मुलाकात, क्या हुई बात?
MP Bypoll 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी और कमलनाथ की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है जिसपर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
Madhya Pradesh News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) से मंगलवार को मुलाकात की है. कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास पर हुई इस मुलाकात की तस्वीर मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई है. दोनों के बीच यह मुलाकात हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई है.
राहुल गांधी और कमलनाथ के बीच दो घंटे तक बातचीत हुई. आज ही मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव घोषित किए गए हैं. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों और उपचुनाव पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है.
कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया है, ''नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के दिल्ली आवास पर उनसे भेंट कर विभिन्न विषयों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.''
नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के दिल्ली आवास पर उनसे भेंट कर विभिन्न विषयों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। pic.twitter.com/IjFIpF52xD
— MP Congress (@INCMP) October 15, 2024
कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की भी चली थीं अटकलें
पिछले साल कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. इसके बाद मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन किया गया और जीतू पटवारी को कमलनाथ की जगह पीसीसी अध्यक्ष बना दिया गया. वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ के बीजेपी में जाने की भी खूब अटकलें चलीं. हालांकि यह चर्चा कुछ दिनों में समाप्त हो गई.
इन दो सीटों पर होने हैं चुनाव
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर पर 13 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान कराए जाएंगे. यहां मतगणना 23 नवंबर को कराई जाएगी. शिवराज सिंह चौहान के विदिशा सीट से सांसद निर्वाचित होने पर बुधनी सीट रिक्त हो गई है जबकि विजयपुर पर कांग्रेस के रामनिवास रावत ने जीत दर्ज की थी लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली जिस वजह से यह सीट रिक्त हुई है.
ये भी पढ़ें - MP: रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हो जाएं खुश, 16 दिसंबर को लगेगी पेंशन अदालत, ऐसे करें आवेदन