Bhopal News: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मिलने की जिद पकड़े एक युवक ने 14 साल से अन्न को त्याग रखा है. ये युवक 14 साल से अन्न त्याग कर भगवान महादेव की उपासना कर रहा है, ताकि महादेव युवक को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलवा दें. विडम्बना यह है कि बीते 14 सालों में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस युवक को राहुल गांधी से नहीं मिला सके. ये युवक अब राहुल गांधी से मिलने के लिए मध्य प्रदेश की मुंगावली से दिल्ली तक पदयात्रा कर रहा है. 


14 साल से केवल दूध पीकर रहने का दावा 


मुंगावली विधानसभा के बमोरी खुटिया गांव का निवासी महेंद्र सिंह कटारिया की दीवानगी भगवान, माता-पिता, गुरु या अपनी प्रेमिका के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए है. इस युवक ने राहुल गांधी से मिलने के लिए पिछले 14 साल से अन्न, फल, सब्जी का त्याग कर रखा है. दावा है वह पिछले 14 साल से केवल दूध पीकर इस आस में जी रहा है कि एक दिन राहुल गांधी उससे जरूर मिलेंगे.


कमलनाथ-दिग्विजय भी नहीं आए काम


युवक महेन्द्र सिंह कटारिया के अनुसार, उसने पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयवर्धन सिंह, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी सहित अनेक नेताओं से राहुल गांधी से मिलवाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी नेता ने इस काम में उसकी मदद नहीं की. जब कोई भी नेता काम नहीं आया तो अब वह पैदल ही राहुल गांधी से मिलने के लिए निकल पड़ा है.


परिवार के लोगों ने लगाई गुहार


बता दें बीते 14 सालों से महेन्द्र के भोजन त्यागने के प्रण से महेन्द्र के परिवार वाले भी बहुत दुखी है. महेन्द्र के परिजनों ने मध्यप्रदेश के तमाम नेताओं ने पत्र व सीधी मुलाकात कर महेन्द्र को राहुल गांधी से मिलवाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी नेता ने महेन्द्र के परिवार वालों की गुहार नहीं सुनी. थक हारकर अब महेन्द्र राहुल गांधी से निकलने के लिए पैदल ही अपने गांव से दिल्ली के लिए निकल पड़ा है. महेन्द्र के अनुसार जब तक राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो जाती, वह अन्न ग्रहण नहीं करेगा.


ये भी पढ़ें :-MP News: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी सहित छह के खिलाफ FIR, जानिए पूरा मामला