Raid in Gwalior Massage Parlor: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की टीम ने एक मसाज पार्लर में छापेमारी कर कथित तौर पर मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रविवार (12 जनवरी) की रात को रेड कर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार (13 जनवरी) को दी. 


यह मसाज पार्लर ग्वालियर के पटेल नगर इलाके में बना हुआ था, जो यूनिवर्सिटी पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है. जिन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है वो दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. वहीं, जिन गिरफ्तार पुरुषों में दो कस्टमर, एक मसाज पार्लर का संचालक और एक मैनेजर शामिल हैं.


मानव तस्करी के मिले सबूत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यूनिवर्सिटी पुलिस थाना इलाके में कई तरह के मसाज पार्लर चल रहे हैं. इन मसाज पार्लर से पुलिस को मानव तस्करी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई. महिला थाना प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और क्राइम ब्रांच ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और मौके से कई सबूत इकट्ठा किए. इन सबूतों के जरिए मानव तस्करी का पता लगाया जा सका. 


सबूतों के आधार पर महिला थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज कर कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया है. इन 9 आरोपियों में पांच महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे भी संदेह के आधार पर रेड की कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अनैतिक कार्यों का भंडाफोड़ किया जाएगा. 


मसाज पार्लर को किया गया सील
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सभी 9 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और उनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी. फिलहाल, यह मसाज पार्लर सील कर दिया गया है और पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. 


यह भी पढ़ें: महाकुंभ की तैयारी पर BJP की पूर्व सांसद उमा भारती बोलीं, 'स्टेशन से लेकर पूरे रास्ते में...'