West Central Railway Jabalpur: इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा रेलवे, जानिए रूट और कितने यात्रियों को मिलेगा लाभ
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के अंतर्गत चलने वाली दो ट्रेनों में स्थायी रूप से स्लीपर श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. इससे एक ट्रेन में 142 यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा बढ़ जाएगी.
West Central Railway Jabalpur: रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के अंतर्गत चलने वाली दो ट्रेनों में स्थायी रूप से शयनयान श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे एक ट्रेन में 142 यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा और बढ़ जाएगी. ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के सागर, दमोह एवं कटनी-मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती हैं.
कब और कहां से लगेंगे अतिरिक्त कोच
1. गाड़ी संख्या 22165/22166
(गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल स्टेशन से आज से और वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में सिंगरौली स्टेशन से 30 नवंबर से दो अतिरिक्त शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है.)
2. गाड़ी संख्या 22167/22168
(गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन में सिंगरौली से 28 नवंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में निज़ामुद्दीन स्टेशन से 29 नवंबर से दो अतिरिक्त शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है.)
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि अब दोनों ही ट्रेनें परवर्तित कॉम्पोजिश 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी , 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी,6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित 21 कोचों के साथ चलेगी. ये दोनों ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित है. इसलिए सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी.
ये भी पढ़ें: