Indian Railways News: स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया देने का झंझट खत्म, अब पुरानी नंबर और पुराने दर पर कर सकेंगे सफर
स्पेशल ट्रेन पर लगने वाला स्पेशल किराया भी अब आम यात्रियों को नहीं देना होगा. इसका मतलब साफ है कि अब यात्री सामान्य किराया देकर यात्री ट्रेनों में सफर कर सकेंगे.
Railway News: कोरोना महामारी के दौरान भारतीय रेलवे ने अपने सभी रेगुलर और मेमु ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेन के तौर पर किया था. लेकिन अब भारतीय रेलवे इन ट्रेनों का परिचालन फिर से सामान्य तरीके से करने लगा है. इसका मतलब यह है कि कोरोना महामारी के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेन, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सभी का परिचालन अब सामान्य ट्रेन के तौर पर किया जा रहा है. इसके अलावा स्पेशल ट्रेन पर लगने वाला स्पेशल किराया भी अब आम यात्रियों को नहीं देना होगा. इसका मतलब साफ है कि अब यात्री सामान्य किराया देकर यात्री ट्रेनों में सफर कर सकेंगे. आपको बता दें कोरोना महामारी के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में 30 फीसदी ज्यादा तक किराया वसूला जाता था जिससे यात्रियों को अब राहत मिलेगी.
रेल मंत्रालय ने बदले थे 206 ट्रेनों के नंबर
रेल मंत्रालय द्वारा इसके पूर्व 206 यात्री गाड़ियों के नंबर बदले गये थे, जिसके तहत प्रमुख परिवर्तन जबलपुर से होकर चलने वाली दो यात्री गाड़ियों मुंबई से बनारस जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस गाड़ी का नंबर 02193 के स्थान पर अब 22177/18 तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से फैजाबाद के बीच चलने वाली साकेत एक्सप्रेस जो कि पूर्व में ट्रेन नंबर 01067/68 चलती थी,अब यह सुपरफास्ट ट्रेन के दर्जे में आ गई है और इसका नया नंबर 22183/ 84 कर दिया गया है.
परिवर्तन के लिए जरूरी निर्देश जारी
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि आरक्षण केंद्र में कार्यरत स्टॉफ को जरूरी परिवर्तन के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है. इसमें कहा गया है कि आरक्षण चार्ट में अब परिवर्तित नम्बर को शामिल किया जाए. इसके साथ आरक्षण लिपिकों को निर्देशित किया गया कि वे इस संबंध में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को सौहार्दपूर्ण ढंग से वार्तालाव करके उन्हें नम्बर परिवर्तन की समुचित जानकारी दें. रेलवे के डेटाबेस द्वारा यात्री गाडि़यों के नम्बर एवं उनके स्तर को बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जिससे शीघ्र ही शेष गाडि़यों के नम्बर भी बदल दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश के नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए आई है ये राहत की खबर
MP News: मध्य प्रदेश की राजनीति में आदिवासी हितों की दावेदारी की होड़, कांग्रेस ने BJP पर उठाए सवाल