मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर में बीना-सागर-कटनी सेक्शन पर तीसरी लाइन (Third Line) बिछाने का काम चल रहा है. इस रूट पर नरयावली से ईसरवारा रेलवे स्टेशन के बीच एक जगह ओएचई लाइन का हैवी पोल ट्रैक पर ही खड़ा करने की खबर एबीपी ने प्रकाशित की थी. ओएचई लाइन के पोल से ही ट्रेन के इंजन को बिजली सप्लाई मिलती है.इसमें एक जगह गत तरीके से पटरी बिछाने की बात भी कही गई थी. अब रेलवे ने इस मामले में सफाई दी है. उसका कहना है कि सबकुछ पूर्वनिर्धारित योजना के तहत हो रहा है.
रेलवे ने क्या सफाई दी है
खबर में बताया गया था कि एक गड़बड़ी ईसरवारा स्टेशन की बिल्डिंग के पास की गई है.यहां पोल पटरी के अंदर की ओर लगाकर ओएचई लाइन बिछा दी गई है.यह लाइन रेलवे ट्रैक की बजाय स्टेशन बिल्डिंग के ऊपर से निकल रही है. इस मामले में रेलवे ने सफाई दी है. उसका कहना है कि कटनी-बीना तीसरी लाइन के एप्रूव्ड एलाइनमेंट के मुताबिक ईसरवारा रेलवे स्टेशन की मौजूदा इमारत प्रस्तावित तीसरी लाइन पर आ रही है. रेलवे का कहना है कि इस इमारत को तभी तोड़ा जा सकता है, जब पैनल ऑपरेशन को नई पीआई इमारत में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
एबीपी की इस खबर पर भारतीय रेल ने अपनी सफाई भेजी है.
रेलवे ने कहा- सब पूर्वनिर्धारित योजना के तहत
रेलवे के मुताबिक ईसरवारा और नरयावली सेक्शन के बीच काम में सुविधा के लिए करीब 250 मीटर तक रेल लाइन को थोड़ा सा हटाकर बिछाया गया है. उसका कहना है कि ऐसा ईयूआर रैक के आवागमन के लिए अस्थायी तौर पर किया गया है.उसका दावा है कि यह सेक्शन अब पूरा हो गया है. ईसरवारा में प्री एनआई 24 अगस्त से प्रस्तावित है. रेलवे का कहना है कि बिजली के खंभे को अब सही जगह पर लगा दिया गया है. एनआई के बाद स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को गिरा दिया जाएगा. इसके बाद से रेलवे लाइन को उसके प्रस्तावित जगह पर बिछा दिया जाएगा. रेलवे का कहना है कि इस रेल खंड पर सभी काम योजना के मुताबिक और पूर्वनिर्धारित तरीके से किया गया है.
ये भी पढ़ें
Jabalpur News: जबलपुर की मटर को मिली ब्रांड की पहचान, किसानों को बोरियों में अब लगाना होगा लोगो