Special Train: मुजफ्फरपुर-मुंबई के बीच चलेगी वीकली एक्सप्रेस ट्रेन! मध्य प्रदेश के इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Railway News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर-एलटीटी-मुजफ्फरपुर के बीच एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन एमपी के सतना, कटनी, जबलपुर सहित इन स्टेशनों पर रुकेगी.
Madhya Pradesh News: रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर-एलटीटी-मुजफ्फरपुर के बीच दो-दो ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह गाड़ी पश्चिम-मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों पर हॉल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 22 दिसंबर 2023 और 29 दिसंबर 2023 को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन रात 00:30 बजे सतना, 01:30 बजे कटनी, 03:00 बजे जबलपुर, 06:30 बजे इटारसी और 19:00 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.
जानें ट्रेन की टाइमिंग
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05282 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर 2023 और 30 दिसंबर 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 21:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन 09:05 बजे इटारसी, 12:50 बजे जबलपुर, 14:28 बजे कटनी, 15:50 बजे सतना और तीसरे दिन सुबह 04:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, 12 स्पीलर, तीन जनरल और दो एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे.
गरीब रथ में लगेगा एक एक्स्ट्रा थ्री-टियर कोच
रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 12187/12188 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं में थ्री-टियर वातानुकूलित कोच लगाने का फैसला लिया है.
यह थ्री-टियर वातानुकूलित अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर स्टेशन से 23 दिसंबर को लगेगा. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 24 दिसंबर 2023 को गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा.