Madhya Pradesh News: नया साल आने में कुछ दिन बचे हैं और स्कूलों में नए साल की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में लोग बड़ी संख्या में ट्रेन में सफर करते हैं. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. इसी तरह जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी के टाइम टेबल में भी आंशिक संशोधन किया गया है.


रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से  ट्रेन के संशोधित टाइम टेबल की जानकारी प्राप्त करके ही यात्रा करें. पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक यात्रियों की सुविधा लिए गाड़ी संख्या 16367 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन के जबलपुर, कटनी और मैहर स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक संशोधन किया गया है. हालांकि, कन्याकुमारी से लेकर कछपुरा पासिंग और सतना से बनारस तक ट्रेन के टाइम टेबल में कोई चेंज नहीं है. संशोधित समय सारणी 30 दिसंबर 2023 से प्रभावी रहेगी.


इस ट्रेन के समय में किया गया बदलाव
रेलवे के मुताबिक अब गाड़ी संख्या 16367 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन 28 दिसंबर 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रात 20:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन यानी 30 दिसंबर 2023 को दोपहर 13:00 बजे (पूर्व समय 13:15 बजे) जबलपुर, 14:30 बजे (पूर्व समय 14:40 बजे) कटनी, 15:30 बजे (पूर्व समय 15:33 बजे) मैहर और उसी दिन रात 23:35 बजे बनारस पहुंचेगी.


ये ट्रेन 15 मिनट पहले छूटेगी
इसी तरह गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से कटनी साउथ तक की समय सारिणी में आंशिक संशोधन किया गया. न्यू कटनी जंक्शन से आगे अंबिकापुर तक की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इस ट्रेन की भी संशोधित समय सारणी 30 दिसंबर 2023 से प्रभावी रहेगी. रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन जबलपुर स्टेशन से 12:55 बजे प्रस्थान कर (पूर्व समय 13:10 बजे), सिहोरा रोड 13:28 बजे (पूर्व समय 13:38 बजे), कटनी साउथ 14:05 बजे (पूर्व समय 14:15 बजे) पहुंचेगी.





ये भी पढ़ें: Kailash Vijayvargiya: 9 साल तक महासचिव रहने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने दिया इस्तीफा, जानिए नड्डा से मिलने के बाद क्या बोले