Railway News: Jabalpur में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, इन ट्रेनों में MST पास की सुविधा शुरू
जबलपुर रेल मंडल में चलने वाली गाडि़यों सहित भोपाल एवं कोटा मंडल की तीन गाडि़यों में अब अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेल ने मंथली सीजन टिकट की सेवा बहाल कर दी है.
Railway News: जनरल टिकिट पर रेल यात्रा की सुविधा बहाल करने के बाद रेलवे ने एमएसटी पासधारियों को भी राहत दी है. जबलपुर रेल मंडल में चलने वाली गाडि़यों सहित भोपाल एवं कोटा मंडल की तीन गाडि़यों में अब अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेल ने मंथली सीजन टिकट (MST) की सुविधा बहाल कर दी है. अप-डाउन करने वाले रेल यात्री मासिक अथवा त्रिमासिक किफायती टिकट पर अधिसूचित की गई पैसेंजर गाडि़यों में यात्रा करने के पात्र होंगे. इसके पूर्व इस तरह की टिकट पर मेमू ट्रेन में यह सुविधा हाल ही में शुरू की गई थी.
इन ट्रेनों में MST सेवा हुई शुरू
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य् प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल की जबलपुर-रीवा शटल गाड़ी नं. 01705/06, कटनी-बरगवां ट्रेन नं. 06623/24 तथा इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नं. 01117 के साथ भोपाल मंडल की गुना-ग्वालियर गाड़ी नं. 01883/84, कोटा मंडल की पैसेंजर गाड़ी नं. 05913/14 एवं 09802 में भी एमएसटी टिकटधारी यात्रियों को सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है.
उल्लेखनीय है कि जबलपुर-रीवा शटल में कटनी की दिशा में अप-डाउन करने वाले यात्रियों की संख्या सर्वाधिक होती है,जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने इस गाड़ी सहित शेष अन्य पांच गाडि़यो में भी एमएसटी की सुविधा 12 नवम्बर से प्रारंभ कर दी है.
कोरोना के कारण रेलवे ने लगा रखी थी रोक
देश में कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए भारतीय रेवन ने मासिक सीजन की बिक्री, वैधता और सेवा पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. लेकिन अब कोरोना पर कंट्रोल के बाद से इन सेवाओं को दोबारा बहाल किया जा रहा है. हालांकि मासिक सीजन बिक्री की सुविधा रेलवे के सभी जोन में बारी-बारी से की जा रही है.
यह भी पढ़ें: