MP News: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे का तोहफा, मध्य प्रदेश के इन शहरों से गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेन, जान लें पूरा शेड्यूल
Special Train For Summer: मध्य प्रदेश के इटारसी, सतना, कटनी, जबलपुर समेत कई शहरों के बीच से होकर समर स्पेशल ट्रेन कर्नाटक के य़शवंतपुर जंक्शन से बिहार के मुजफ्फरपुर और बरौनी पहुंचेगी.
![MP News: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे का तोहफा, मध्य प्रदेश के इन शहरों से गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेन, जान लें पूरा शेड्यूल railways gives green signal to summer special train will pass through these cities in madhya pradesh ann MP News: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे का तोहफा, मध्य प्रदेश के इन शहरों से गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेन, जान लें पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/27663f74525b0fb0cc9a886e999cb1431684378710755490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation) में कई लोग अपने परिवार के साथ अपने पैतृक आवास जाते हैं. ऐसे में ट्रेन में भीड़भाड़ बढ़ जाती है और कई बार लोगों की ट्रेन की बुकिंग भी नहीं हो पाती. यात्रियों को होने वाली इसी असुविधा को देखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) की व्यवस्था करती है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुरऔर यशवंतपुर-बरौनी-यशवंतपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है .इन दोनों ही ट्रेनों के लिए रिज़र्वेशन विंडो ओपन हो गया है.
गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2 जून से 30 जून तक हर शुक्रवार को (पांच ट्रिप) मुजफ्फरपुर स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी अगले दिन 10.05 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 5 जून से 3 जुलाई तक प्रति मंगलवार को (चार ट्रिप) यशवंतपुर स्टेशन से 7.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन 18.05 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन 12.00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी मुजफ्फरपुर समर स्पेशल
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर और धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,13 शयनयान श्रेणी,5 सामान्य श्रेणी और 2 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
वहीं, गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 जून से 24 जून तक हर शनिवार को (चार ट्रिप) बरौनी स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी अगले दिन 10.20 बजे इटारसी पहुंचेगी. तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 6 जून से 27 जून तक प्रति मंगलवार को (चार ट्रिप) यशवंतपुर स्टेशन से 7.30 से प्रस्थान करेगी. तीसरे दिन 12.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी.
इन शहरों से होकर गुजरेगी बरौनी समर स्पेशल
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर और धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय- सह-तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी और 2 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)