Jabalpur News: रेलवे आज से इन रूटों पर फिर से शुरू कर रहा है ट्रेन सेवा, रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरी जानकारी
Train from Rani Kamlapati Station: रानी कमलापति से रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन और जबलपुर से नैनपुर के बीच दैनिक पैसेंजर ट्रेन की सेवा फिर प्रारंभ की जा रही है.
![Jabalpur News: रेलवे आज से इन रूटों पर फिर से शुरू कर रहा है ट्रेन सेवा, रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरी जानकारी Railways is resuming train service on these routes from today ann Jabalpur News: रेलवे आज से इन रूटों पर फिर से शुरू कर रहा है ट्रेन सेवा, रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/16456925add48db0bd123517a781a990_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Train Service from Jabalpur: रेल मंत्रालय द्वारा रानी कमलापति (भोपाल) से रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (Superfast Train) और जबलपुर से नैनपुर के बीच दैनिक पैसेंजर ट्रेन की सेवा फिर प्रारंभ की जा रही है. जिसका शुभारम्भ केंद्रीय मंत्री रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार 12 फरवरी 2022 को किया जाएगा. रेल मंत्री वैष्णव नई दिल्ली से दोनों ट्रेनों की बहाली सेवा के इनॉगरल रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
रानी कमलापति-रीवा इनॉगरल रन स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02195 रानी कमलापति स्टेशन से 14:30 बजे प्रारम्भ होकर विदिशा 15:24 बजे, बीना 16:40 बजे, सागर 18:00 बजे, दमोह 19:05 बजे, कटनी मुड़वारा 20:50 बजे, मैहर 22:00 बजे, सतना 22:30 बजे एवं 23:35 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी. यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोचों के साथ चलेगी.
रीवा-रानी कमलापति इनॉगरल रन स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02196 रीवा स्टेशन से 14:30 बजे प्रारम्भ होकर सतना 15:25 बजे, मैहर 16:03 बजे, कटनी मुड़वारा 16:55 बजे, दमोह 18:40 बजे, सागर 19:45 बजे, बीना 21:15 बजे, विदिशा 22:20 बजे और 23:25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोचों के साथ चलेगी.
जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर इनॉगरल रन स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05713 जबलपुर स्टेशन से 14:30 बजे प्रारम्भ होकर मदनमहल 14:38 बजे, गढ़ा गुड्स शेड 15:09 बजे, ग्वारीघाट 15:23 बजे, जमतरा परसवाड़ा 15:33 बजे, चारघाट पिपरिया 15:46 बजे, बरगी 15:56 बजे, सुकरी मंगेला 16:10 बजे, कलादेही 16:20 बजे, देवरी 16:29 बजे, शिकारा 16:43 बजे, बिनैकी 17:00 बजे, घंसौर 17:15 बजे, निधानी 17:25 बजे, पुतर्रा 17:38 बजे, पिंडरई 17:50, जेवनारा 18:00 बजे और 18:25 बजे नैनपुर स्टेशन पहुँचेगी. यह गाड़ी 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 कोचों के साथ चलेगी.
यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: सीएम शिवराज आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को देंगे सहायता राशि
MP: स्वास्थ्य कर्मचारियों को 24x7 मोबाइल ऑन रखने के फरमान को चंद घंटे में लेना पड़ा वापस, जानें वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)