Railway Change 14 Trains Number in Jabalpur: रेलवे द्वारा जीरो नम्बर से प्रारंभ होने वाली स्पेशल यात्री रेलगाडि़यों के नम्बर बदलने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. अब गाड़ियां कोविड काल से पहले के नंबर से चलेंगी. इसी के तहत जबलपुर रेल मंडल से प्रारंभ होने वाली यात्री गाडि़यों के नम्बर भी बदले जा रहे हैं. सोमवार 15 नवम्बर को जबलपुर से नई दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन नं. 02174 श्रीधाम एक्सप्रेस को पुराने नं. 12192 से चलाया गया है. मंडल की 14 अन्य गाडि़यां सोमनाथ एक्सप्रेस ,जबलपुर-भोपाल इंटरसिटी, जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस गाडि़यों के नंबर अब जीरो के स्थान पर एक (1) अंक से शुरू होंगे. इसी तरह नर्मदा एक्सप्रेस तथा अमरकंटक एक्सप्रेस में भी परिवर्तन किया गया है.
रेल मंत्रालय ने बदले थे 206 ट्रेनों के नंबर
रेल मंत्रालय द्वारा इसके पूर्व 206 यात्री गाड़ियों के नंबर बदले गये थे, जिसके तहत प्रमुख परिवर्तन जबलपुर से होकर चलने वाली दो यात्री गाड़ियों मुंबई से बनारस जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस गाड़ी का नंबर 02193 के स्थान पर अब 22177/18 तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से फैजाबाद के बीच चलने वाली साकेत एक्सप्रेस जो कि पूर्व में ट्रेन नंबर 01067/68 चलती थी,अब यह सुपरफास्ट ट्रेन के दर्जे में आ गई है और इसका नया नंबर 22183/ 84 कर दिया गया है.
परिवर्तन के लिए जरूरी निर्देश जारी
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि आरक्षण केंद्र में कार्यरत स्टॉफ को जरूरी परिवर्तन के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है. इसमें कहा गया है कि आरक्षण चार्ट में अब परिवर्तित नम्बर को शामिल किया जाए. इसके साथ आरक्षण लिपिकों को निर्देशित किया गया कि वे इस संबंध में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को सौहार्दपूर्ण ढंग से वार्तालाव करके उन्हें नम्बर परिवर्तन की समुचित जानकारी दें. रेलवे के डेटाबेस द्वारा यात्री गाडि़यों के नम्बर एवं उनके स्तर को बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जिससे शीघ्र ही शेष गाडि़यों के नम्बर भी बदल दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Indore News: पुलिस के शिकंजे में आई 'लुटेरी दुल्हन', जानिए पैसे ऐंठने के लिए क्या-क्या किया?
MP News: मध्य प्रदेश के नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए आई है ये राहत की खबर