Special Train For Ayodhya: अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर के शिलान्यास और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंडियन रेलवे भी विशेष व्यवस्थाएं करेगा. रेल प्रशासन इसके लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जय वर्मा सिन्हा का कहना है कि इसका प्लान जल्द शेयर किया जाएगा.
यहां बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास और रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. इस ऐतिहासिक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. श्रद्धालुओं को अयोध्या लाने और वापस ले जाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रेलवे की होगी. इसके लिए रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेन चलाई की जानकारी मिल रही है.
रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा से मंगलवार (9 जनवरी) से जबलपुर में पत्रकारों ने अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने से जुड़ा सवाल किया तो कहा कि, "सभी जानकारी समय पर शेयर कर दी जाएगी. उसका एक लंबा-चौड़ा प्रोग्राम है. वो पूरे भारत देश के हरेक कोने से कोशिश की जा रही है कि जो श्रद्धालु जाना चाहते है,उन्हें कैसे जाने की सुविधा मिल जाये. वो सब हम आपको शेयर कर देंगे. जब फाइनल हो जाएगा तब आपको शेयर कर लेंगे."
यहां बताते चलें कि अयोध्या में भव्य रेलवे स्टेशन भी तैयार किया गया है, जिसका लोकार्पण पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस दौरान कई शहरों से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई गई थी. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके लिए मंडल और जोन स्तर से भी जानकारी मांगी गई है. कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते रेलवे बोर्ड स्पेशल ट्रेनों की जानकारी सार्वजनिक कर देगा.
ये भी पढ़ें: