MP Weather News: जबलपुर के लिए सावन-भादो जैसा रहा बैसाख, अप्रैल ने कई दशकों में देखी ऐसी बारिश
Jabalpur Weather News: अप्रैल में जबलपुर शहर में केवल दो दिन ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री से थोड़ा सा ऊपर गया.शनिवार को जहां यह 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ तो रविवार को 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
Jabalpur Weather Forecast: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में इस बार का अप्रैल सावन-भादो जैसा बीता. कई दशकों के इतिहास में अप्रैल पहली बार अप्रैल में ऐसी बारिश देखी.मई के शुरुआती हफ्ते में भी बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान है.भोपाल स्थित मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि सोमवार को जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट एवं कटनी जिलों में भारी वर्षा या गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.इस दौरान कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी चलने,ओले गिरेंगे और तेज बरसात का पूर्वानुमान है.वैसे,जबलपुर में शनिवार और रविवार को मिलाकर दो दिन में 37.5 मिमी (तकरीबन डेढ़ इंच) बारिश हो चुकी है.
जबलपुर में कितनी बारिश दर्ज की गई
दरसअल,पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने चक्रवात की वजह से मौसम में बड़ा उलटफेर देखने मिल रहा है.यह बदलाव अभी दो-तीन दिन तक और असर दिखाने वाला है.मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर अगले चौबीस घंटे में कई इलाकों में भारी वर्षा की आशंका जताई है.मानसून एक्टिविटी की कुल वर्षा 65.5 मिमी दर्ज की गई, जो सामान्य से ढाई इंच से ज्यादा है.मौसम के जानकारों का कहना है कि वर्ष 1935 के बाद पहली बार अप्रैल के दिनों में इस तरह की बारिश देखने मिली है. माना जा रहा है कि अरब सागर में बने एक साइकोलोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है.
दिन में निकली धूप, शाम को बारिश
शहर में रविवार की शाम एक बार फिर मौसम बदला और गरज-चमक के साथ बादल बरसे.तेज बारिश नहीं हुई लेकिन जो पानी गिरा उसने वैशाख में गर्म की जगह ठंडी हवाओं का अहसास करा दिया.मौसम एक्सपर्ट के अनुसार अभी कम से कम 3 दिन और इसी तरह का मौसम देखने मिल सकता है.दो दिनों में डेढ़ इंच के करीब बरसात हो चुकी है.एक मार्च से अब तक मानसून एक्टिविटी की बारिश ढाई इंच हो चुकी है.शहर के आसपास अभी दक्षिण-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं और अगले 24 घंटों में बादल यदि आसपास सक्रिय रहे,तो संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान भी व्यक्त किया गया है.
सिर्फ दो बार 40 के पार हुआ पारा
अप्रैल के पूरे माह में जबलपुर शहर में इस बार केवल दो दिन ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री से थोड़ा सा ऊपर गया.शनिवार को जहां यह 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ तो रविवार को 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.बीते वर्ष 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर था. इस हिसाब से यह 16 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया.अधिकतम तापमान सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 6 डिग्री कम था.
ये भी पढ़ें
MP Politics: 46 साल से बीजेपी के इस किले को भेद नहीं पाई है कांग्रेस, आज गरजेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ