MP Weather Update:  मध्यप्रदेश में दक्षिण पूर्व से करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश भी हो रही है. करीब रात 2:00 बजे से भोपाल के आसपास के जिलों में सुबह 7:00 बजे तक बारिश होती रही. वहीं सर्द हवाओं के साथ ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है. मौसम विभाग के अफसर अजय शुक्ला ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटे तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है. प्रदेश के 10 जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है.


उन्होंने बताया कि गुरुवार से शुक्रवार सुबह 8:00 तक भोपाल में हुई बारिश ने बीते 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल डेढ़ इंच से अधिक बारिश भोपाल में दर्ज की गई है. इससे पहले 2004 में 6 जनवरी को लगभग 2 इंच बारिश हुई थी. शुक्ला का कहना है पश्चिमी से दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में दो अलग-अलग प्रेरित चक्रवात बन गए थे। दो विक्षोभ एंव दो-दो प्रेरित चक्रवातों के असर से अरब सागर से नमी आ रही थी जिसके चलते प्रदेश के जो हिस्से जिस प्रेरित चक्रवात के नजदीक रहेगा उसका असर रहा.


इन जिलों जारी हुआ येलो अलर्ट
रीवा, सागर, संभाग के जिलों में तथा नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, भोपाल, रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है.


यहां जाही हुआ ऑरेंज अलर्ट
सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं होशंगाबाद इंदौर उज्जैन संभागों के जिलों में बारिश या गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


यह भी पढ़ें:


Corona in Indore: इंदौर में कोहराम मचा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 618 नए मामले


Sehore News: सीहोर में शिक्षक ने उठाया सराहनीय कदम, राज्यपाल पुरस्कार से मिली राशि से बच्चों के लिए बनाया स्मार्ट क्लास