Ujjain Rain: उज्जैन में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भराने के साथ-साथ महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भी काफी मात्रा में पानी घुस गया है. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहितों ने भगवान से प्रार्थना की और कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत के बाद जल को बाहर निकाला.इससे श्रद्धालुओं को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.


पुजारियों ने की महाकाल से प्रार्थना


उज्जैन में लगातार बारिश का क्रम जारी है. पिछले 24 घंटे में 66 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. अभी भी मौसम विभाग ने उज्जैन में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. महाकालेश्वर मंदिर में तेज बारिश का पानी परिसर के अंदर तक घुस गया. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी ने बताया कि जब मूसलाधार बारिश काजल परिसर में प्रवेश कर गया तो भगवान महाकाल से प्रार्थना की गई. भगवान महाकाल जल के देवता हैं. भगवान महाकाल से प्रार्थना के बाद बारिश थम गई. हालांकि श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आज भी कर्मचारियों द्वारा ऊपर से टपक रहे पानी को बाहर निकाला जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक श्रद्धालुओं की के दर्शन करने का सिलसिला बाधित नहीं हुआ है. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा लगातार श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कदम उठाए जा रहे हैं.


महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं ने बताया रात का हाल


महाराष्ट्र से उज्जैन महाकाल बाबा के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु हितेश ने बताया कि रात्रि में मूसलाधार बारिश के कारण काफी पानी परिसर में घुस गया था. इसकी वजह से श्रद्धालुओं को काफी घटनाएं का सामना करना पड़ा. श्रद्धालुओं ने बताया कि रात्रि में उनके दर्शन भी नहीं हो पाए थे इसलिए सुबह फिर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.


ये भी पढ़ें


MP Politics: सिंधिया समर्थक मंत्री अपनी ही विधानसभा के किसानों को नहीं दिलवा पा रहे न्याय, थक हार कर लिखी चिठ्ठी