भोपाल में झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस, मौसम विभाग ने कहा- इन जिलों में भी बदलेगा मौसम
MP Weather: भोपाल में मौसम बदला और दोपहर 2 बजे अचानक बारिश हुई. बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में इस बार मानसून ने आने में देरी कर दी है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अचानक मंगलवार दोपहर हुई झमाझम बारिश ने लोगों को बहुत राहत दी है. मौसम का मिजाज बदलता देख लोग काफी खुश नजर आए. दोपहर 2 बजे अचानक बारिश हुई. हालांकि मौसम विभाग की ओर से इस बारे में संभावना जताई गई थी.
मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावनाओं के अनुरूप राजधानी भोपाल में मौसम बदला और दोपहर 2 बजे अचानक बारिश हुई. बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में इस बार मानसून ने आने में देरी कर दी है. सामान्यत: 15 जून तक मानसून अपनी दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार अब तक मानसून नहीं आया है. मानसून में हो रही देरी की वजह से गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है.
बता दें मौसम विभाग ने आज भोपाल सहित हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम की संभावना के अनुसार ही आज दोपहर में अचानक भोपाल में बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
झमाझम बारिश से खुशनुमा हुआ भोपाल का मौसम @ABPNews @abplive pic.twitter.com/uJlUSKCOIe
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) June 18, 2024
गर्मी की तपन भी तपा रही
सुबह 10 बजे के बाद से राजधानी भोपाल में तेज धूप लोगों को सता रही थी. हालांकि दोपहर में हुई बारिश की वजह से कुछ राहत मिली है. बता दें प्रदेश के कई शहरों में गर्मी अभी अपना रौद्र रूप दिखा रही है और पारा 40 डिग्री के पार ही चल रहा है.
सोमवार को प्रदेश का चित्रकूट सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. जबकि पृथ्वीपुर में 45.7, ग्वालियर 45.1, सतना, 44.9, बिजावर, 44.8, खजुराहो, 44.4, सिंगरौली, 44.0, शिवपुरी, 43.0, सीधी 42.8 और शहडोल में अधिकतम पारा 42.6 डिग्री दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आधी रात को खाकी से पटी नजर आईं सड़कें, कॉम्बिंग गश्त के दौरान 8 हजार बदमाश पकड़े