MP News: मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के बाद तीसरी बार नाम बदले जाने के बाद भी मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड यानी कुछ दिन पुराने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) का ढर्रा अब भी नहीं बदला है. ताजा मामला PEB द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा में धांधली का है. जहां रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक कैंडिडे्टस को ऑनलाइन रिजल्ट में पहले दिन क्वालिफाई दिखाया गया.


दोबारा एग्जाम कराए जाने की मांग


जब उन्होंने इसका प्रिंटआउट दूसरे दिन निकाला तो उसमें नॉट क्वालिफाई लिखा हुआ आया. इसको लेकर आज दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम उदयपुरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर तत्काल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द किये जाने और दोबारा एग्जाम कराए जाने की मांग की है. 


'मकबूल' ने लगाई मूर्ति तो 'नाहरु' की तरकीब से मंदिर में लगा महा घंटाल, अनपढ़ और दूसरी पास कारीगर के सामने इंजीनियरों ने खड़े किए हाथ


पहले दिखाया क्वालिफाई फिर नॉट क्वालिफाई


रायसेन जिले के राजकुमार सिलावट, कीर्ति और सविता जैसे कई पुलिस परीक्षा अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके जैसे कई कैंडिडे्टस को ऑनलाइन रिजल्ट में पहले दिन क्वालिफाई दिखाया गया. जब उन्होंने इसका प्रिंटआउट दूसरे दिन निकाला तो उसमे में नॉट क्वालिफाई लिखा हुआ आया. इस प्रकार धांधली के शिकार हुए अनेक अभ्यर्थी ने रोते हुए कहा कि गड़बड़ी हुई है.


कैटेगरी वाइज अधिक नंबर वाले छात्र-छात्राओं को अपात्र जबकि कम नंबर वाले छात्र-छात्राओं को पात्र कर दिया गया है. इस प्रकार यह पूरी परीक्षा प्रकिया ही अब सवालों के घेरे में है. बेरोजगार छात्रों ने सरकार से गुहार लगाई कि इस प्रकार हम बेरोजगारों के साथ मजाक बंद करे और ईमानदारी से दोबारा फ्री में एग्जाम कराए जाएं.


तहसीलदार ने दी ये जानकारी


वहीं ज्ञापन लेने वाले तहसीलदार ने बताया कि 2020 की पुलिस भर्ती परीक्षा बीते महीनों में आयोजित हुई थी. जिसका रिजल्ट अब आया है. जिसमें कई छात्रों को क्वालीफाईड होने के बाद दूसरे दिन लिस्ट में नॉट क्वालीफाई कर दिया है. ऐसा आरोप छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से लगाया है. हम अग्रिम कार्यवाही के लिए ज्ञापन को कलेक्टर रायसेन की ओर प्रेषित कर रहे हैं. वहीं PEB ने आज अपने ट्विटर हैंडल से उक्त आरोपों को निराधार बताकर कहा है कि जिन छात्रों को रिजल्ट को लेकर कोई शिकायत है वह ऑफिस आकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड ने कहा कि हम रिजल्ट पूरी पारदर्शिता के साथ जारी करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Ujjain: कर्ज से डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने मुंबई गया शख्स, बदमाशों के साथ मिलकर किया ये कांड