Ancient temple of Lord Shiva: उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में भी बीजेपी हार्ड हिंदुत्व की राजनीति पर फोकस कर रही है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है. प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालो ने जिला मुख्यालय पर चल रही त्रिपुण्ड शिवमहापुराण के दौरान व्यासपीठ से श्रद्धालु के समक्ष मध्य प्रदेश सरकार से मंदिर का ताला खोले जाने की गुहार लगाई थी. उन्होंने रायसेन किले पर स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर सोमेश्वर धाम महादेव को कैद में होने पर सरकार से तीखा सवाल किया था. 


उमा भारती ने की ये घोषणा


सोशल मीडिया पर यह मुद्दा जमकर गर्मा रहा है. माहौल की गंभीरता को देखते हुए शराब बंदी के मामले में शिवराज सरकार को घेरने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अब इस बंद मंदिर में 11 अप्रैल को शिव अभिषेक करने की घोषणा की है. इधर पंडित जी की मंशानुरूप प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक भी मंदिर को खोले जाने के लिए लामबंद हो गए. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने बताया कि सरकार गुरदेव की भावनाओं का सम्मान करती है और मंदिर को खुलवाने के लिए केंद्र सरकार से प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है.


Indore News: कालीचरण महाराज ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे फिर विवाद, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने


पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही ये बात


प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालो ने एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार को अलग ही अंदाज में घेरा हैं. रायसेन जिला मुख्यालय पर चल रही त्रिपुण्ड शिवमहापुराण के दौरान उन्होंने रायसेन किले पर स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर सोमेश्वर धाम महादेव को कैद में होने पर तीखा सवाल कर मध्य प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया है. हालांकि उन्होंने बाद में शालीनता के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पीएम मोदी और संस्कृति मंत्रालय से आग्रह किया कि इस प्राचीन मंदिर के द्वार पूजा के लिए रोज खोले जाने चाहिए. पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उन्हें सरकार के मुखिया शिवराज सिंह पर पूरा भरोसा है. वह जल्द ही मंदिर खुलवाने का काम करेंगे.


कब खुलता है मंदिर


यहां आपको बता दें कि रायसेन किले पर स्तिथ प्राचीन 11वीं सदी के सोमेश्वर धाम शिव मंदिर में देश की आजादी के बाद से ताला लगा हुआ है. यह देश का एक मात्र ऐसा शिवालय है जो साल में केवल 12 घंटों के लिए शिवरात्रि के दिन खोला जाता हैं. पुरातत्व विभाग अपने नियमों का हवाला देकर मंदिर को पूजन के लिए बंद किये हुए हैं. वहीं आज तक किसी सरकार ने यहां से ताला खोलने का साहस नहीं जुटाया. जबकि रायसेन के शिव भक्त श्रद्धालु हर साल यह मांग शासन प्रशासन से करते आ रहे हैं कि उन्हें मंदिर में रोजाना पूजा के लिए अनुमति दी जाए.


अब कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह मुद्दा फिर उठाया है. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी इस मुद्दे को हाथों हाथ लेकर यहां 11 अप्रैल को शिवाभिषेक करने का दावा कर आम श्रद्धालुओं को भी आमंत्रित कर रहीं हैं. जिसके बाद प्रशासन तैयारी में जुट गया हैं.


ये भी पढ़ें-


MP News: कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- शराब की दुकान पर उमा भारती के साथ पत्थर फेंकने को तैयार