Raisen District Hospital: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में ओटी और पीआईयू की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. रायसेन जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर की जर्जर छत नर्सिंग ऑफिसर पर गिरने की वजह से वह घायल हो गई. इस हादसे के बाद ऑपरेशन थियेटर में काम करने वाले चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टॉफ में दहशत का पैदा हो गई है. 


दरअसल, रायसेन जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर कक्ष में बुधवार (23 अगस्त) की दोपहर करीब 1 बजे, जर्जर छत का हिस्सा नर्सिंग ऑफिसर ममता बाथरी पर गिर गया, जिससे उनके के सिर में चोट आई है. हादसे के बाद घायल नर्सिंग स्टाफ का सिटी स्कैन किया गया. ओटी स्टॉफ के मुताबिक, भवन जर्जर होने के कारण इस तरह का हादसा होने का खतरा बना रहता है, इसके बावजूद ओटी को नए भवन में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. इससे पहले भी छत गिर चुकी है, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 


जर्जर भवन से मरीजों और स्टाफ पर बना रहता है जान खतरा


मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के अथक प्रयास से अस्पताल का नया भवन बन कर तैयार हो गया है, लेकिन नए भवन में अभी भी कई छोटे-छोटे और जरुरी काम बाकी रह गये है. इस कार्यों को पूरे किए जाने को लेकर लगाता पीआईयू के अधिकारियों द्वारा मनमानी और लेटलतीफी किया जा रहा है, जिसकी वजह से मजबूरी में पुराने जर्जर भवन में ओटी संचालित हो रही है. यहां काम करने वाले स्टॉफ सहित मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा है.


नए भवन के हैंडओवर में पीआईयू कर रहा है मनमानी


इस हादसे के बाद अब पीआईयू विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि, 10 दिन के भीतर नए भवन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के भवन को बनकर तैयार हुए डेढ साल हो चुके हैं, लेकिन छोटी-छोटी खामियां को बताकर भवन को हैंड ओवर नहीं किया जा रहा है. जिससे जर्जर भवन में ही ऑपरेशन थियेटर, एसएनसीयू, प्रसूता वार्ड, पुरूष वार्ड को संचालित किया जा रहा है, जिससे हमेशा मरीजों और स्टाफ की जान पर खतरा बना हुआ है.


'नए भवन का हैंडओवर मिलते ओटी कर दिया जायेगा शिफ्ट'


सूत्रों की माने तो जिस भवन में अस्पताल चल रहा है, उस भवन को जमींदोज कर क्रिटिकल यूनिट का निर्माण होना है. हालांकि पीआईयू के अधिकारियों की मनमानी की वजह से पिछले तीन माह से ठेकेदान भवन को खाली हो जाने का इंतजार कर रहा है. रायसेन जिला अस्पाताल के आरएमओ डॉ. विनोद सिंह परमार ने बताया कि, पीआईयू को नए भवन के हैंड ओवर को लेकर कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अभी तक हैंड ओवर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही नया भवन हैंड ओवर हो जाएगा वैसे ही ओटी को शिफ्ट कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: अंतरिक्ष में भारत ने रचा इतिहास, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर CM शिवराज ने दी बधाई, बोले- वैज्ञानिकों ने कर दिखाया!