Raisen Weather Update: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बीते 48 घंटों से जमकर बारिश हो रही है. भारी बारिश और बांधों के गेट खोले जाने रायसेन सांची और ओबेदुल्लागंज ब्लॉक में कई जगह बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. 


इससे पहले मौसम विभाग ने रायसेन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग की भविष्यवाणी मुताबिक, यहां बीते 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया और यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.


भारी बारिश से कई घरों में भरा पानी
रायसेन नगर के पाश इलाके शीतल सिटी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, तालाब मोहल्ला वार्ड 13, अर्जुन नगर के कई मकानों में बारिश का पानी भर गया. जिले के सांची और ओबेदुल्लागंज तहसील क्षेत्र में भी बीते 48 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है.
 
रायसेन की रीछन नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया तो नगर में हाहाकार मच गया. यहां से करमोदिया, अल्ली मार्ग पर रीछन नदी के पुल के ऊपर 10 फिट पानी बह रहा है. इससे स्थिति भयावह हो गई है. 


रायसेन कलेक्ट्रेट परिसर में भरा पानी
ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में भी बाढ़ जैसे हालात हैं. यहा पार्किंग में खड़े कलेक्टर के वाहन तक पानी पहुंच गया, कलेक्ट्रेट परिसर में चारों ओर पानी भर गया. पानी को निकालने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.


दीवानगंज के भी कई घरों में पानी भरा हुआ है. यहां भी बीते तीन दिनों से बारिश हो रही है. भोपाल के भदभदा और कोलार कलियासोत डैम से पानी छोड़े जाने के बाद औद्योगिक नगरी मंडीदीप और जिले से गुजरी बेतवा नदी के किनारे के गांव में जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. 


कई गांवों का जिला मुख्यालय से टूट संपर्क
बीती देर रात कलेक्टर अरविंद दुबे ने मंडीदीप के सतलापुर हाई स्कूल में बने अस्थाई बाढ़ राहत कैंप का निरीक्षण किया. नगर प्रशासन का अमला भी जेसीबी मशीन से जल निकासी के काम में मुस्तैद नजर आ रहा है. 


रायसेन के आसपास छोटे पुल पुलियों पर पानी होने के कारण दर्जन भर से अधिक गांवों से जिला मुख्यालय का संपर्क कट गया है.


ये भी पढ़ें: पवन चक्की के सिक्योरिटी गार्ड हत्या मामले का पर्दाफाश, गिरफ्त में आए तीनों आरोपी, मर्डर की बताई ये वजह