MP News: मध्य प्रदेश में एक प्रिसिंपल के बाबा साहब डॉ अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) पर विवादित टिप्प्णी (Controversial Statement) से बवाल मच गया है. मामला रायसेन (Raisen) जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय का है. प्रिंसिपल जितेन्द्र मिश्रा ने स्कूल परिसर में 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर बच्चों को अनोखा ज्ञान दे डाला. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान की एक लाइन भी नहीं लिखी. प्रिसिंपल जितेन्द्र मिश्रा के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मिश्रा कहते हुए सुने जा रहे हैं कि संविधान लिखने में बाबासाहब का कोई योगदान नहीं है.


जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की विवादित टिप्पणी से मचा बवाल


मिश्रा बच्चों से बोल रहे हैं कि संविधान प्रेम नारायण बिहारी रायजादा ने अपनी सुंदर राइटिंग में लिखा है. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों में काफी गुस्सा फैल गया है. उन्होंने प्रिसिंपल के बयान की कड़ी आलोचना की है.


MP News: एक्शन मोड में CM शिवराज सिंह चौहान, मंच से ही अब चार अफसरों को किया सस्पेंड


बाबा साहब के आक्रोशित समर्थकों ने तहसीलदार के माध्यम से सौंपा ज्ञापन


इसी कड़ी में अहिरबार संघ ने भी मोर्चा खोल दिया है. कार्यकर्ताओं ने रायसेन कलेक्टर और देश के शिक्षा मंत्री को तहसीलादार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बाबा साहब से जुड़े संगठनों ने भी प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. उन्होंने आक्रोश जताते हुए बाबा साहब पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ आंदोलन किया.


यहां के नायब तहसीलदार ने बताया कि घटना को लेकर विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि उक्त बयान के बाद प्राचार्य ने सार्वजनिक रूप से अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली है. फिर भी अगली कार्रवाई के लिए जो आवेदन हमारे पास आ रहे हैं उन्हें हम रायसेन वरिष्ठ अधिकारियों को भेज रहे हैं.