Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (MP Health Minister Prabhuram Chaudhary) 64 साल की उम्र में रायसेन (Raisen) की सड़क पर तलवारबाजी करते नजर आए. उन्होंने तलवार के साथ बन्नेट (बन्नेटी) भी घुमाई. लोगों ने ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया. चौधरी ने अपनी इस कलाबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जिसके बाद से यह वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. दअरसल डोल ग्यारस के मौके पर मंगलवार को शहर में अलग-अलग मंदिरों से डोल ग्यारस का चल समारोह निकाला जा रहा था जिसमें भगवान कृष्ण को नगर भ्रमण करवाया गया. 


खुद को रोक नहीं पाए मंत्री 
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी इस जुलूस का स्वागत करने के लिए मार्ग में खड़े थे. तभी प्रजापति समाज के जुलूस में अखाड़े को देखकर मंत्री चौधरी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी अपने हाथ आजमाए. इस दौरान अन्य बीजेपी नेताओं ने भी करतब दिखाए और जोर-जोर से ताली बजाकर कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का उत्साह बढ़ाया. डॉ चौधरी रायसेन जिले की सांची विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. वह पहले यहीं से कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे. सिंधिया समर्थक मंत्री के इस अलग अंदाज को लेकर अब लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह कॉमेंट कर रहे है.



MP News: घरेलू विवाद के बाद 400 केवी के टावर पर लटका युवक, ट्रांसको कर्मियों ने हवा में रेस्क्यू कर बचाई जान 


जाने जाते हैं खास अंदाज के लिए
प्रदेश की राजनीति को अखाड़ा बना देने वाले सिंधिया गुट के कर्तबबाज मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी यूं तो अपनी सादगी और एक अलग अंदाज के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं लेकिन राजनीति के बड़े खिलाड़ी माने जाने वाले डॉ चौधरी का यह अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं. अभी 20 महीने पहले ही मप्र की राजनीति को अखाड़ा बना देने वाले मंत्रियों में यह भी शामिल थे तब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ यह भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को पटकनी दे आये थे. 


खुद एमबीबीएस डॉक्टर हैं मंत्री
यही नहीं इसके बाद हुए उपचुनाव में डॉ चौधरी ने सबसे बड़ी जीत हालिस कर कांग्रेस प्रत्याशी को 63 हजार वोटों से हरा दिया था. तभी से वह प्रदेश की राजनीति के बड़े खिलाड़ी माने जाने लगे थे जिसके बाद उन्हें शिवराज सरकार में कोरोना जैसी संकट के समय में प्रदेश के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली थी. यहां एक बात और जाननी जरूरी है कि वह खुद एमबीबीएस डॉक्टर रहे हैं. पहले वह लोगों की बीमारी दूर करने में जुटे रहे और अब वह प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का इलाज कर रहे हैं. बहरहाल मंत्री जी के अखाड़े वाले इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं जिसको लेकर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


Ujjain News: आलिया और रणवीर के विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने पीटा, हिंदूवादी संगठन ने थाने का घेराव कर की ये मांग