Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इन दिनों कुछ ऐसी घटनाएं सामने आईं जो पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन रही हैं. ताजा मामला रायसेन जिले (Raisen) का हैं. यहां रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर एक धार्मिक स्थल को कथित तौर पर नुकसान पहुचाने की घटना सामने आई है. क्षेत्र के लोग इस घटना को लेकर नाराज हैं. लोगों ने बीती देर रात करीब 11 बजे हजार लोगों की भीड़ के साथ रायसेन कोतवाली थाने पहुंचकर नाराजगी व्यक्त किया और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने दिखाई सतर्कता
पुलिस ने इस घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिमसें कुछ अज्ञात संदिग्ध युवक रात डेढ़ बजे एक धार्मिक स्थल के पास घूमने नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में सतर्कता दिखाते हुए फिलहाल तो माहौल बिगड़ने से बचा लिया लेकिन इस घटना के बाद से शहर में अफवाहों का बाजार गर्म है.
फोर्स तैनात किया गया
बीती रात जब लोग ज्ञापन देने कोतवाली जा रहे थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने भी रामनवमी के फ्लेक्स गेट फाड़ दिए जिससे तनाव और बढ़ गया. गनीमत रही कि रायसेन एसपी विकास शाहवाल ने दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों के साथ आपस में समझाकर माहौल शांत कराया. फिलहाल शहर में जगह-जगह अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया गया हैं. लोगों से आफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही हैं.