Raisen News: वृन्दावन के मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बड़ा बयान दिया है. रायसेन जिले के बरेली में उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में साफ कहा गया है कि विवादित स्थानों पर नमाज अदा करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुगलों ने इस स्थान को तोड़ा ओर मूर्तियों को नष्ट किया. तोड़ने और नष्ट करने के निशान आज भी वहां पर मौजूद हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सभी पक्षों से पालन करने की अपील की. लेकिन कहा कि किसी भी विवादित स्थान पर इस्लाम के तहत इबादत स्वीकार नहीं होती.


ज्ञानवापी मामले में बोले वृन्दावन के मलूक पीठाधीश्वर


ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर उन्होंने कहा कि भोलेनाथ का शिवलिंग हमेशा नंदी के मुख की ओर होता है. संतों के अनुसार जहां शिवलिंग मिला है, वह प्राचीन शिवलिंग है. मुस्लिम भाइयों को उदारतापूर्वक आगे बढ़कर पेशकश करना चाहिए कि यह आपका स्थान है. हम सभी को अपनी अपनी जगह पूजन इबादत करना चाहिए. इससे देश में सौहार्द का माहौल बनेगा. उन्होंने दावा किया कि मुगलों ने उस विशाल भव्य मंदिर को तोड़ा और आज इस बात के चिह्न मिल रहे हैं.


Indore News: शादी का मेकअप कराने गई दुल्हन प्रेमी के संग फरार, बारात लेकर पहुंचा दूल्हा करता रहा इंतजार


घोघरा नदी पर मां नर्मदा की आरती में जुटे साधु संत


बरेली के सिद्ध हनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी में नौ दिवसीय श्री राम यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है. घोगरा नदी पर हजारों की संख्या में संत एवं श्रद्धालु मां नर्मदा की आरती कर रहे हैं. कार्यक्रम के आठवें दिन मीडिया से बात करते हुए मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज ने ज्ञानवापी मस्जिद पर बयान दिया.


Indore: बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन, MLA संजय शुक्ला बोले जनता को मीठा जहर दे रही है BJP सरकार