रायसेन के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर को बाघ ने बनाया शिकार, ऐसे हुआ खुलासा
Raisen News: नीमखेड़ा निवासी मनीराम पर बाघ ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया, जब वह गुरुवार सुबह तेंदू पत्ता तोड़ रहा था. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले.
Villager Attacked by Wild Animal: मध्य प्रदेश के रायसेन में पूर्व वन परिक्षेत्र के ग्राम नीमखेड़ा कुशियारी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर मनीराम जाटव 55 का टाइगर ने शिकार कर दिया. घटना के बाद रायसेन डीएफओ विजय कुमार, और एसडीओ सुधीर पटले की मौजूदगी में वर्ल्ड लाइफ डॉक्टरों सहित जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा मृतक मनीराम का पोस्टमार्टम किया गया.
पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई है कि मृतक की मौत टाइगर के हमले से हुई है, पोस्टमार्टम के दौरान मृतक मनीराम जाटव के परिजनों द्वारा आक्रोश भी जताया गया था, पर मौके पर मौजूद डीएफओ विजय कुमार द्वारा ग्रामीणों को समझा गया, साथ ही बाघ के हमले से मृतक मनीराम जाटव के परिजनों को 8 लाख का मुआवजा भी दिया जा रहा है.
लापरवाही के कारण हो गया बाघ का शिकार
ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों से रायसेन के आसपास दो टाइगरो के मूवमेंट की सूचना विभाग को मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग सतर्क तो रहा, लेकिन तेंदू पत्ते के सरकारी संग्रहण कार्य में विभाग की लापरवाही के कारण पत्ते तोड़ने जंगल की ओर गया एक मजदूर बाघ का शिकार हो गया.
बाघ के हमले से हुई थी मौत-एसडीओ
एसडीओ सुधीर पटले ने बताया कि भोपाल वर्ल्ड लाइफ के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत देशमुख की मौजूदगी में मृतक मनीराम का पोस्टमार्टम सुबह जिला अस्पताल में किया गया था, जिसमें पुष्टि हुई थी बाघ के हमले से ही मनीराम जाटव की मौत हुई है, बाघ द्वारा उनके शरीर के आधे हिस्से को खा लिया गया था, ग्रामीणों को पहले भी समझाइश गई थी तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल में अकेले ना जाए, पर मृतक मनीराम अकेले ही तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल के काफी अंदर चले गए थे.
बाघ को ढूंढने में जुटी टीम
मनीराम जाटव को अकेले पाकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया. अब विभाग द्वारा 8 -8 जवानों की 5 टीमें बनाकर जंगल के आसपास टाइगर को सर्च किया जा रहा है. इसके लिए वन विभाग ने जंगल में करीब 100 ट्रेप कैमरे भी जगह जगह लगाए हैं. टाइगर की लोकेशन मिलने के बाद वन विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: MP: '10 सालों में 35 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, लेकिन..', जीतू पटवारी का आंकड़ों के साथ तंज