(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raisen Nigam Chunav 2022 Result: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र मे कांग्रेस ने लगाई सेंध, जानें- BJP का हाल
Raisen Nagar Nigam: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ड्रॉ प्रभुराम चौधरी के गृह नगर में कांग्रेस ने बड़ी सेंध लगाई है. यहां के 18 वार्डों में से कांग्रेस ने 8 सीटें जीत ली हैं.
Raisen Nigam Chunav 2022 Result: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ड्रॉ प्रभुराम चौधरी के गृहनगर में कांग्रेस ने सेंध लगा दी है. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रायसेन नगर पालिका के लिए परिणाम बुधवार को जारी हो गए. यहां के 18 वार्डों में कांग्रेस को 8, बीजेपी को 7 और 3 निर्दलीय जीते हैं. वहीं एक वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीता था. खास बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी अपने ही वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी को नहीं जीता पाए. यहां से बीजेपी के बागी भीम सिंह बघेल जीत गए हैं.
बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चुनाव हारीं
उधर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष वर्षा लोधी चुनाव हार गई हैं. उन्हें कांग्रेस के दीपक थोराठ ने हरा दिया है. इस वार्ड में जनपद अध्यक्ष एस मुनियन और मंत्री डा प्रभुराम के साथ प्रचार करने उतरे थे. तब उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह नाराज मतदान का बाहिष्कार करने वाले मतदाताओं से कहीं भी वोट डालने की अपील कर रहे थे.
जीतने वाले उम्मीदवारों का नाम
वार्ड 1- राजकुमारी शाक्य - निर्विरोध
वार्ड 2- असरीन खान- कांग्रेस
वार्ड 3- रवि यादव- कांग्रेस
वार्ड-4- दीपक थोराट- कांग्रेस
वार्ड 5- किरण सोनी- कांग्रेस
वार्ड 6- प्रभात चावला- कांग्रेस
वार्ड 7- शमीम बी- कांग्रेस
वार्ड 8 - कैलाश ठाकुर- बीजेपी
वार्ड 9- योगिता राहुल परमार - निर्दलीय
वार्ड 10 - प्रीति अखिलेश सोनी - बीजेपी
वार्ड 11 - नेहा चावला- बीजेपी
वार्ड 12 - मीना दीपेंद्र कुशवाह - बीजेपी
वार्ड 13 - सविता जमुना सेन- बीजेपी
वार्ड 14- देवेंद्र यादव- बीजेपी
वार्ड 15- यशवंती भीम सिंह बघेल - निर्दलीय
वार्ड 16 - आरिफ हाफिज - निर्दलीय
वार्ड 17- अजीजा बी- कांग्रेस
वार्ड 18 - गोवर्धन- कांग्रेस
बता दें कि पिछली परिषद में यहां 12 पार्षद बीजेपी से ओर 6 कांग्रेस से थे.