(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायसेन में राष्ट्रीय बाल सरंक्षण की कार्रवाई, 59 नाबालिग बच्चों को मजदूरी से छुड़ाया
Raisen News: पकड़े गए इन बाल मजदूरों के हाथ केमिकल के कारण बुरी तरह से गल गए हैं. सभी को भोपाल भेजा जा रहा है जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Raisen News: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आज रायसेन की शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 59 नाबालिग लड़के लड़कियां को शराब की बोतलों को पैक करते हुए पकड़ा. इन नाबालिग मजदूरों को स्कूल बस के द्वारा फैक्ट्री में लाया जाता है और बाल मजदूरों से 15- 15 घंटे कम पैसों में काम कराया जा रहा था.
पकड़े गए इन बाल मजदूरों के हाथ केमिकल के कारण बुरी तरह से गल गए हैं. सभी को भोपाल भेजा जा रहा है जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही फैक्ट्री मालिक अरोरा बंधुओ के खिलाफ एफआईआर के लिए आयोग लिख रहा है किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा.
वहीं यहां तैनात आबकारी अधिकारियों सहित जिले के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है. इनमें नाबालिग बच्चे छठवीं नवी एवं 12 क्लास के 13 से 17 साल के बच्चे बताए जा रहे हैं. बाल आयोग की इस कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है आयोग का कहना है किसी भी प्रकार से इस तरह के कार्य करने वालों को बक्षा नहीं जाएगा.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का कहना है बचपन बचाओ एनजीओ से शिकायत मिली थी मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सेहतगंज में शराब फैक्ट्री में बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही है. यहां पर निरीक्षण के दौरान पाया गया 59 से अधिक बच्चे शराब बनाने का काम कर रहे थे बच्चों को रेस्क्यू करने की कार्रवाई कर रहे हैं. यहां बच्चों को स्कूल बस में भरकर लाया जाता है. स्कूल बस यहां पर खड़ी मिली कम पैसों में 15-15 घंटे काम कराया जा रहा है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि हम पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं. इसके मालिक को गिरफ्तार करवाएंगे आयोग अंत तक इस मामले में अपराधियों को प्रॉपर सजा मिले. 13 साल के छठी क्लास से नाइंथ क्लास के बच्चे यहां पर मिले हैं, जो शराब बनाने का काम कर रहे हैं.
प्रियंक कानूनगो ने बताया कि यह अमानवीय है आयोग बच्चों के मुआवजा के लिए काम करेगा पुलिस को धारा 370 में कार्रवाई करने के लिए लिख रहे हैं. मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील हैं उनके मामले में जानकारी आने के बाद वह दोषियों को छोड़ेंगे नहीं वही आबकारी अधिकारी पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है. इसको भी किसी प्रकार से छोड़ा नहीं जाएगा.
पुलिस अधिकारी ने बताया राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कार्रवाई की है. 50 के ऊपर बाल मजदूर पाए गए हैं. बाल आयोग प्राथमिक हमें देगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी वेरिफिकेशन होना बाकी है 50 से ऊपर बच्चे मिले हैं.
ये भी पढ़ें