पुलिस हिरासत में रेप के आरोपी की मौत पर परिजनों का भड़का गुस्सा, अस्पताल में जमकर किया हंगामा
Raisen News: आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पाल में जमकर हंगामा किया.
MP News: रायसेन पुलिस की कस्टडी में आरोपी की मौत से हड़कंप मच गया. नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था. हिरासत के दौरान उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गयी. आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पाल में जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता देख पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने ज्यूडिशियल जांच कराने के निर्देश दिए.
जनवरी 2024 में सिलवानी पुलिस ने नाबालिग से रेप पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने सघन जांच करते हुए 55 वर्षीय विजय रामदास महाराज को हिरासत में लिया. डीएनए टेस्ट के लिए रेप पीड़िता का सैंपल लिया गया. रिपोर्ट मैच होने के बाद पुलिस ने विजय रामदास महाराज को कल शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को आज मौके पर जांच के लिए पुलिस ले गयी थी.
पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत पर बवाल
बताया जा रहा है कि टॉयलेट जाने के दौरान उसने जहरीली वस्तु खा ली. जहर के असर से आरोपी की हालत बिगड़ने लगी. गंभीर हालत में आरोपी को सिलवानी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपी ने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी लगने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मौत के विरोध में जमकर बवाल काटा. विवाद बढ़ने के बाद एसपी ने हस्तक्षेप किया. ज्यूडिशियल जांच के आदेश पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ. शव का अगली सुबह डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की तैयारी है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. जिला जज ने जेएमएफसी जज को जांच के लिए नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें-
इंदौर में रजिस्ट्रेशन निरस्त रद्द कर यशलोक अस्पताल बंद करने के आदेश, महिला की मौत पर बड़ा एक्शन