Raisen News: बेकाबू डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में बीजेपी नेता जयप्रकाश किरार की मौत
Raisen Road Accident News: रायसेन में आज एक बेकाबू अज्ञात डंपर ने बीजेपी नेता की कार को टक्कर मार दिया. इस हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल शव का पोस्टमार्ट कराया जा रहा है.
Raisen Road Accident Today: नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन को लेकर मुखरता से आवाज उठाने वाले बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की एक सड़क दुर्घटना में संदिग्ध मौत हो गई.
उनकी कार को एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दिया था. इस हादसे में गंभीर चोट आने की वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जयप्रकाश किरार वर्तमान में बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य हैं, उनकी पत्नी अनीता किरार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन तीन डॉक्टरों की टीम बनाकर वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान मोर्चरी के बाहर कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकास शाहवाल पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे.
अस्पताल में मौजूद रहे बीजेपी के दिग्गज
इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार सहित बीजेपी के कई नेता अस्पताल के अंदर मौजूद रहे. उनका अंतिम संस्कार विदिशा के वेत्रवती घाट पर किया गया.
मृतक जयप्रकाश किरार के घर पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह और उनके बेटे कार्तिकेय सहित रायसेन और विदिशा जिले के विधायक और कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.
पुलिस को अज्ञात डंपर की तलाश
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध डंपरों की जांच शुरू कर दी है. इस सड़क के पीछे जिले में सक्रिय रेत माफिया के एंगल को लेकर भी जांच को जांच की जा रही है.
फिलहाल लेकिन इस घटना को महज एक सड़क हादसे के रूप में ही देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी तक अज्ञात डंपर की तलाश नहीं कर पाई है.
बहनोई के साथ उज्जैन से लौट रहे थे बीजेपी नेता
एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया की हादसे की बारीकी से जांच की जा रही है. जयप्रकाश किरार अपने बहनोई के साथ उज्जैन से वापस विदिशा लौट रहे थे.
रायसेन जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई. कार का टायर बदलने के लिए वह डिग्गी खोलने जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने उन्होंने टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद कार सहित खाई में गिरे
डंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि वह कार सहित नीचे खाई में गिर गए. इससे जयप्रकाश किरार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात डंपर की तलाश शुरू कर दी है.
राजसेन जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकास कुमार शहवाल सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएमएचओ डॉ.दिनेश खत्री ने बताया की गंभीर चोट लगने की वजह से जयप्रकाश किरार की मौत हुई है. तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले में अधिक जानकारी दी जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: MP News: देवास जिले में मतदान को लेकर प्रशासन और पुलिस की पूरी तैयारी, होटल पर मिलेगा डिस्काउंट