Raisen News: रायसेन जिला के बेगमगंज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया. उन्होंने दुर्गानगर बड़गवां और सिलवानी तहसील के साला बरू में विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने का एलान किया और बेगमगंज में खेल परिसर की सौगात दी. शिवराज ने कहा कि एक- एक करोड़ की राशि बेगमगंज और सिलवानी के लिए स्वीकृत की जाती है.


सुल्तान-बेगमगंज रोड का निर्माण सीमेंट कंक्रीट से होगा- शिवराज


बेगमगंज और नगर परिषद सिलवानी में कई लोगों के पास आवास का पट्टा नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण. मेरा भी यही संकल्प है कि कोई गरीब जमीन के बिना नहीं रहे. सबके पास जमीन का मालिकाना हक हो. उन्होंने सुल्तान-बेगमगंज रोड को सीमेंट कंक्रीट से बनाने का वादा किया ताकि कई वर्षों तक सड़क खराब न हो.


MP News: नगर निगम में मेयर का चुनाव जनता और नगरपालिका के अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे, शिवराज सरकार के अध्यादेश का राज्यपाल ने दी मंजूरी


जल जीवन मिशन के तहत छूटे हुए गांवों में पेयजल आपूर्ति की सुविधा


बेगमगंज क्षेत्र में सिंचाई के लिए योजनाओं का सर्वे कराया जाएगा और हर संभव जगह पर जल आपूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा. जल जीवन मिशन में छूटे हुए गांव को कवर करते हुए ट्रीटमेंट प्लांट और पाइपलाइन लगाएंगे. कार्यक्रम में शिवराज ने घोषणा की कि आपके घरों में भी टोंटी वाला नल लगाकर देंगे और 60 हजार मकान बनेंगे. 28 तारीख को एक साथ पूरे मध्यप्रदेश में साढ़े सात लाख गरीबों के खाते में मकान बनाने की राशि डाली जाएगी. क्षेत्र के विकास के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने लोगों से आंगनवाड़ी केंद्र में भेंट करने की अपील की. 


Indore News: ट्रैफिक रूल तोड़ने पर अब इंदैर में भी कटेगा स्मार्ट चालान, पुलिस ने की है यह तैयारी