'कौन सबसे तेज तैरता है...', 10 रुपये की शर्त के लिए तालाब पार करने की कोशिश में डूब गया युवक
Raisen News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक 19 वर्षीय युवक 10 रुपये की शर्त के लिए तैरकर तालाब पार करने की कोशिश में डूब गया. यह घटना देवरी पुलिस थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव में हुई.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां महज 10 रुपये की शर्त के लिए एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ गया. घटना की खबर इलाके के लोगों को मिलने पर हड़कंप मच गया.
तालाब में तैरने के दौरान डूब गया युवक
रायसेन में 19 साल का एक युवक कथित तौर पर 10 रुपये की शर्त के तहत रविवार को तैरकर तालाब पार करने की कोशिश करते समय डूब गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 130 किलोमीटर दूर देवरी पुलिस थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव में पूर्वाह्न 11 बजे हुई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खारपुसे ने कहा, “मृतक हरीश अहिरवार तीन दोस्तों के समूह में शामिल था. तीनों ने यह जानने के लिए 10 रुपये की शर्त लगाई थी कि कौन सबसे तेज तैरता है. हालांकि, अहिरवार बीच रास्ते में डूब गया. उसका शव दोपहर तीन बजे बरामद कर लिया गया.”
पिकनिक मनाने पहुंचे डॉक्टर की डूबने से हो गई थी मौत
बीते दिनों मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज जलप्रपात में पीपुल्स हॉस्पिटल के 5 डॉक्टर पिकनिक मनाने के लिए आए थे. इस दौरान एक डॉक्टर डूब गया था. इसकी जानकारी पुलिस और एनडीईआरएफ को फौरन दी गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और एनडीईआरएफ की टीम डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी. 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर का शव मिल पाया.
भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर वीकेंड पर शाहगंज स्थित दिगंबर वॉटर फॉल पर पिकनिक मनाने के लिए आए थे. शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के अनुसार, पीपुल्स हॉस्पिटल के 28 वर्षीय डॉ अश्विनी कृष्णनन अय्यर अपने साथी डॉ आयुष, कोशकी, अभिषेक और आकांक्षा के साथ पिकनिक मनाने के लिए आए थे. इसी दौरान नहाते समय डॉक्टर कृष्णनन अय्यर पानी में डूब गए थे.
ये भी पढ़ें-
इंदौर में कार सवार महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट, घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद