Air Traffic in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट लगातार पांचवें महीने भी एक लाख यात्रियों वाले क्लब में शामिल हुए हैं. सितंबर महीने में एक लाख 8 हजार यात्रियों ने राजभोज एयरपोर्ट से आना-जाना किया है, जबकि सितंबर महीने में 1 हजार 221 फ्लाइट ने उड़ान भरी. राजाभोज एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, सितंबर महीने में राजाभोज एयरपोर्ट से एक लाख 8 हजार यात्रियों ने आना जाना किया है.
603 फ्लाइटों ने भरी उड़ान
उन्होंने बताया कि राजाभोज एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, आगरा, गोवा, हैदराबाद, अहमदाबाद, प्रयागराज, रायपुर जैसे शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा है. यही वजह है कि यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजाभोज एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार सितंबर महीने में 618 फ्लाइट भोपाल आईं, जबकि 603 उड़ानें रवाना हुईं. सितंबर महीने में अलग-अलग उड़ानों से 52 हजार 874 यात्री भोपाल से रवाना हुए और 53 हजार 675 यात्री भोपाल पहुंचे.
जून माह में सबसे ज्यादा यात्री
बता दें पिछले साल सितंबर महीने में 1 हजार 13 उड़ानों के फेरे में यात्री संख्या में 84 हजार 994 थीं. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इन पांच महीने में सबसे ज्यादा जून माह में यात्रियों का आना जाना हुआ है. जून महीने में 1 लाख 17 हजार यात्रियों का राजाभोज एयरपोर्ट से आना-जाना हुआ, जबकि मई में 1 लाख 14 हजार, अगस्त में 1 लाख 12 हजार, जुलाई में 1 लाख 9 हजार और सितंबर महीने में यात्रियों की संख्या में 1 लाख 8 हजार रहीं.
क्या कहते हैं आंकड़ें
फ्लाइटों की संख्या बढ़ने के चलते अब इंडिगो ने कार्गो पर विशेष फोकस किया है. सूत्र बताते हैं कि जैसे ही भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलेगा, वैसे ही विदेशों के लिए भी कार्गो की बुकिंग प्रारंभ हो जाएगी. यह सभी आंकड़े एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से पैसेंजर और फ्लाइट मूवमेंट रिपोर्ट जारी करने के बाद निकल कर सामने आए हैं. इनसे स्पष्ट होता है कि राजा भोज विमानतल पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यदि इसी प्रकार से आंकड़ा बढ़ता रहा तो प्रबंधन को उम्मीद है की इस साल के अंत तक यह आंकड़ा 10 से 15 लाख के बीच पहुंच जाएगा.