मध्य प्रदेश और राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी किंगमेकर बनते दिख रहे हैं. ताजा रुझानों के अनुसार राजस्थान में 199 में से 124 सीटों पर के ट्रेंड्स सामने आए हैं. इसमें से बीजेपी 65, कांग्रेस 50 और निर्दलीय 9 पर आगे हैं. वहीं एमपी में बीजेपी 75, कांग्रेस 62 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 36, बीजेपी 32 सीटों पर आगे हैं.