Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा 2024 के पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद राजनीतिक दल दूसरे चरण में होने वाली 13 लोकसभा सीटों पर अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इस बीच बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के चलते मामला रोचक बना हुआ है. यहां रोजाना नेताओं के बयान मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं, तो कई पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक अमीन खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है.


वीडियो में पूर्व विधायक अमीन खान बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि 'मुझे एक बार लोगों ने रातभर पीटा और बोतल में पेशाब भरकर पिलाया.' फिलहाल अब लोग इस वीडियो को देखखर जानना चाह रहे हैं कि यह वीडियो कब का है और अमीन खान के साथ ऐसा किसने किया? आपकी जानकारी के लिए बता दें यह नवंबर महीने का वीडियो है.






अमीन खान ने क्या?
बाड़मेर की शिव विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक अमीन खान वीडियो में बोल रहे हैं ''कांग्रेस में मुझे आदमी बनाने वाले दो आदमी ही थे. एक तो पूर्व सांसद बिरदीचंद जैन जो आज दुनिया में नहीं है और दूसरे चौधरी कुंभाराम जो उस समय रिवेन्यू मिनिस्टर थे. चौधरी कुंभाराम ने मुझे एक बार बचाया था, मैं उस समय कि अपनी कहानी सुनाता हूं. दरअसल उस समय मुझे रात भर लोगों ने पीटा, उसके बाद बोतल में पेशाब करके मुझे पिलाया. यह बात मैंने आज पहली बार आपको सुनाई है.''


उन्होंने आगे कहा ''यह कहानी मैंने एक बार अशोक गहलोत को सुनाई है. हमने कांग्रेस में यह दुख देखे थे, जो भी हो इस जमाने में पुलिस थाने में हर जाति के कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल मिलते हैं. उसे जमाने में एक ही जाति के डीवाईएसपी से लेकर कांस्टेबल तक सब होते थे. मेरे साथ जब मारपीट हुई तो मैं चार दिन तक उठने लायक भी नहीं रहा था. पांचवें दिन मुश्किल से अपने घर पहुंचा. मुझे देखकर मेरी मां रोने लगी.'' 


बाड़मेर में त्रिकोणीय मुकाबला
दरअसल बाड़मेर की शिव विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक अमीन खान अपने बयानों के चलते हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. बता दें राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है, क्योंकि इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी चुनावी मैदान में हैं.


वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इन दोनों के बीच निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी भी अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. सभी प्रत्याशियों की रैलियां में भारी भीड़ तो नजर आ रही है, लेकिन यह भीड़ मतदान के समय किसके पक्ष में रहेगी, यह लोकसभा चुनाव के नतीजे बताएंगे.




ये भी पढ़ें: कैलाश चौधरी बोले, 'पाकिस्तान की नजर भी बाड़मेर पर, आपको तय करना है खुशियां किसको देनी है?'