Rajgarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दलित दूल्हे की बारात में हंगामा हो गया. दलित दूल्हा घोड़ी पर बारात निकालना चाहता था. गांव के दबंगों ने उसे धमकी दी थी कि वह घोड़ी पर बारात नहीं निकाल सकता. मामला बढ़ता देख बारात की 8 गाड़ियां वापस लौट गईं. इस बात की खबर लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे. इस दलित दुल्हे की शादी भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कराई गई. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह वहीं गांव है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दलित के घर बेर खाए थे.
घोड़ी पर चढ़ने पर दी थी चेतावनी
यह मामला पिपलिया कलां गांव का है. गांव में दबंग समुदाय के लोगों ने दूल्हे के घोड़ी पर बारात नहीं निकालने की चेतावनी दी थी. इसके बाद तोड़फोड़ के डर से बारात में शामिल 8 गाडियां वापस लौट गईं. इस मामले को बढ़ता देख छापीहेड़ा जीरापुर से पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा. मामले की जानकारी पाकर एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी वहां पहुंचे. एसपी के निर्देश पर दूल्हे राहुल मेघवाल निवासी पाटन खुर्द को पुलिस अपनी गाड़ी में बिठाकर दुल्हन के गांव पहुंचे.
लड़की के गांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर,एसडीएम,एसडीओपी, थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दलित दूल्हे की बारात निकाली गई और शादी की रस्मे संपन्न करवाई गईं. शादी के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने दूल्हा-दुल्हन को अपनी सुरक्षा में छापीहेड़ा तक पहुंचाया. शादी सम्पन्न होने तक पुलिस बल पिपलिया कलां गांव में तैनात रहा.
पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 आरोपी
पुलिस ने दलित की शादी में रुकावट डालने सहित बलवे की धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले में करीब 25 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जीरापुर थाना प्रभारी प्रभात गोड ने सोमवार सुबह 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें-