Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मानवता की अनूठी मिसाल सामने आई है, जहां राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील के गांव डालूपुरा में एक बन्दर की मौत पर पूरा गांव दुखी हुआ. इतना ही नहीं हिंदू मान्यता के अनुसार बैंड बाजे के साथ बंदर का अंतिम यात्रा निकाल उसका अंतिम संस्कार किया गया और किसी इंसान की मौत के बाद उसकी शांति के लिए निभाई जाने वाली परम्परा बन्दर की मौत पर की गई. बन्दर के दसवें पर बन्दर की अस्थियां उज्जैन में ले जाकर विसर्जित कर शख्स ने मुंडन कराया और मृत्यु भोज भी करवाया.


5 हजार से अधिक लोगों ने किया मृत्यु भोज


गांव के एक व्यक्ति हरिसिंह ने अपना मुंडन करवाया और बाकायदा बन्दर की मौत के ग्यारहवें पर सोमवार मृत्युभोज भंडारा कराया. बन्दर के मृत्यु भोज के लिए ग्रामीणों ने पूरे डालूपुरा गांव से चंदा इकट्ठा कर आस-पास के ग्रामीणों

को मृत्यु भोज का निमंत्रण दिया. जिसको लेकर गांव के डालूपुरा स्कूल के परिसर में भव्य पांडाल लगा कर मृत्युभोज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया और गांव मे ही हलवाई से खाना बनवाया. खाने में पूड़ी, कढ़ी, सेव व नुक्ती बनवाई गई और बन्दर का मृत्यु भोज पर भंडारा किया गया, जिसमें जिलेभर से करीब 5 हजार से अधिक महिलाएं व पुरुष बन्दर की मृत्युभोज के कार्यक्रम में खाना खाने पहुंचे. ग्रामीणों का मानना है कि बंदर बजरंगबली का ही रूप है और मानव सभ्यता के इतिहास के मद्देनजर बंदर हमारे पूर्वज भी हैं.


कैसे हुई थी बन्दर की मौत


राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील के नजदीक ग्राम डालूपुरा में एक बंदर ठंड से कांपते हुए आया, जहां लोगों ने ठंड से कांपते देख बन्दर आग के आगे बैठा कर गर्मी देने की कोशिश की. लेकिन जब बन्दर की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे खिलचीपुर डाक्टर को दिखा गया, जहां इलाज के बाद ग्रामीण उसे गांव में ले आये जिसके बाद 29 दिसम्बर की रात को बन्दर की मौत हो गई. बन्दर को लेकर डालूपुरा गांव के ग्रामीण व महिलाएं भावुक हो गए और 30 दिसम्बर को बन्दर की मृत्यु की सूचना के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हुए और धार्मिक रीति-रिवाजों के द्वारा बैंड बाजे के साथ मृत बंदर की शव यात्रा निकाली गई जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए. वहीं महिलाएं भी बन्दर की अंतिम यात्रा के पीछे भजन गाते हुए चल रहीं थीं, गांव के बाहर बन्दर का अंतिम संस्कार किया गया.


यह भी पढ़ें-


Indore Kidnapping: फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण कर जमकर की शॉपिंग, दुकानवाले ने पैसे मांगे तो...


Corona in Ujjain: उज्जैन के डीएम ने लोगों को किया आगाह, कहा- आ गई है तीसरी लहर, बिना मास्क ना निकलें