MP Liquor Ban: राजगढ़ में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा, देखें कैसे मदिरा दुकान पर किया पथराव
Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित शराब दुकान में यह घटनाक्रम हुआ. कालाखेत की कई महिलाएं नारेबाजी करती हुई दुकान के पास पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया.
![MP Liquor Ban: राजगढ़ में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा, देखें कैसे मदिरा दुकान पर किया पथराव Rajgarh Liquor Ban Liquor Shop Women Opened Front Regarding See How Stones Pelted ANN MP Liquor Ban: राजगढ़ में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा, देखें कैसे मदिरा दुकान पर किया पथराव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/4d26c948ccf53e202ef11d7c54db1d0d1681813931376650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajgarh Wonews Protest: मध्य प्रदेश में शराबबंदी (Liquir Ban) को लेकर लगातार बीते कुछ वर्षों से सामाजिक संगठनों और राजनेताओं की ओर से मांग की जा रही है. विशेषकर महिला समूहों की ओर से समय-समय पर शराब के विरोध में प्रदर्शन किए जाते रहे हैं. इसी का एक उदाहरण राजगढ़ (Rajgarh) में देखने को मिला. मंगलवार को हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करती हुई महिलाएं राजगढ़ की एक शराब दुकान (Liquir Shop) पर पहुंचीं. इस दौरान अचानक महिलाओं ने वहां पर पथराव चालू कर दिया. इसके बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और महिलाओं को समझा कर उनके घर भेजा गया.
पुराने बस स्टैंड के पास का वाकया
मध्य प्रदेश के राजगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित शराब दुकान में यह घटनाक्रम हुआ. इस दुकान को हटाने के लिए महिलाएं पहले भी प्रदर्शन कर रही थीं. इस दौरान कालाखेत की कई महिलाएं नारेबाजी करती हुई और हाथों में तख्तियां लेकर दुकान के पास पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पथराव कर दुकान को हटाने और बंद करने की मांग करने लगीं.
ठेका हटाने की मांग
इस संबंध में एबीपी संवाददाता ने जब प्रदर्शन कर रही पूनम बाई से चर्चा की तो उन्होंने बताया यह शराब घर तोड़ने का काम कर रही है. यहां ठेका होने के कारण हमारे परिवार के नए लड़कों से लेकर पुराने तक सभी शराब पीने लगते हैं. इस कारण घर का माहौल खराब होता है सारी कमाई शराब में चली जाती है. इसलिए हम सभी की मांग है कि इस ठेके को बंद कर देना चाहिए और यहां से हटा देना चाहिए.
जल्द ठेका बंद करे सरकार
इसी संबंध में एबीपी संवाददाता ने जब सरला कुमारी से बात की तो उन्होंने कहा कि घर में शराब के चलते मारपीट की नौबत भी आ जाती है. इसलिए हम देशी शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं. जिला प्रशासन को इसे जल्दी से जल्दी बंद करना होगा.
यह भी पढ़ें : MP Elections: इस बार कैसे होगा कांग्रेस में टिकट का बंटवारा? कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)