(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajgarh lok sabha Election 2024: अब दिग्विजय सिंह के किले में BJP की घेराबंदी, राजगढ़ में अमित शाह करेंगे रैली
Rajgarh Lok Sabha Constituency: दिग्विजय सिंह के गढ़ माने जाने वाले राजगढ़ में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कई रैलियां की थीं.
Rajgarh Lok Sabha Constituency: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाद अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के किले में घेराबंदी के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार रही है. इसी के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (26 अप्रैल) को राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
राजगढ़ से 35 साल बाद लोकसभा का चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से तीसरी बार रोडमल नागर को प्रत्याशी बनाया है. वह लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं.
खिचलीपुर में सभा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ में सेंध लगाने के लिए शुक्रवार को खिलचीपुर में गृहमंत्री अमित शाह की आम सभा आयोजित की गई है. डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री विश्वास सारंग को आम सभा की जिम्मेदारी दी गई है. वह लगातार वीडियो कॉल के माध्यम से कार्यकर्ताओं और नेताओं को आमसभा को सफल बनाने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस की जीत के दावों में राजगढ़ सीट भी शामिल
कांग्रेस के दिग्गज नेता मध्य प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. इसमें छिंदवाड़ा और राजगढ़ लोकसभा सीट भी शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उनके ही गृह क्षेत्र में घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार दिग्गज नेताओं की आमसभा कर रही है. यहां पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा भी हो चुकी है.
मध्य प्रदेश में चार चरणों में वोटिंग हो रही है. 19 अप्रैल को पहले चरण में छह सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं दूसरे चरण में छह सीटों पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को वोट डाले जाएंगे. तीसर चरण में सात मई को और चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी.