MP Lok Sabha Election 2024: राजगढ़ संसदीय सीट पर महज 35 नामांकन फॉर्म जमा हुए हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 384 से ज्यादा नामांकन जमा करने की अपील थी. उनकी दलील थी कि ज्यादा नामांकन फॉर्म जमा होने पर बैलेट पेपर से मतदान कराना पड़ेगा. बता दें कि कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को राजगढ़ संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होना है.
मतदान वाली सीटों में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं. तीसरे चरण की संसदीय सीटों पर नामांकन प्रक्रिया की 19 अप्रैल अंतिम तारीख थी. नामांकन प्रक्रिया के दौरान आठ निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा चर्चा राजगढ़ की हो रही थी.
राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए दिग्विजय सिंह ने करीब 500 आवेदन जमा कराने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 384 से ज्यादा नामांकन फॉर्म जमा होने पर ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से मतदान होगा. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने समर्थकों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजगढ़ संसदीय सीट पर नामांकन जमा करने का आह्वान किया था. अब मात्र 35 नामांकन फॉर्म जमा होने से दिग्विजय सिंह का आह्वान बेअसर साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है.
राजगढ़ में महज 35 जमा हुए नामांकन फार्म
राजगढ़ संसदीय सीट दिग्विजय सिंह परिवार का गढ़ मानी जाती है. दो बार दिग्विजय सिंह सांसद का राजगढ़ से चुनाव जीत चुके हैं. चार बार दिग्विजय के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह सांसद बने. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजगढ़ संसदीय सीट से रोडमल नागर को प्रत्याशी घोषित किया है. रोडमल नागर का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह से है. दोनों के बीच मुकाबला रोचक होने के आसार हैं.
पांच साल में BJP प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का डबल हुआ इनकम, लेकिन परिवार पर है करोड़ों का कर्ज