'आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले', अमित शाह ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
Rajgarh Lok Sabha Seat: बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के लिए वोट मांगने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'दिग्गी राजा' की राजनीति से विदाई का समय आ गया है.
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा "पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा की राजनीति से विदाई का समय आ गया है लेकिन यह आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकलना चाहिए." शाह ने भगवा आतंकवाद के बयान को लेकर भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. राजगढ़ में तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोट डाले जाएंगे.
'आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले'
गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने राजगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तब नक्सलवाद ने मध्य प्रदेश को घेर रखा था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश नक्सलवाद से मुक्त हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह हमेशा से भगवा आतंकवाद और अन्य मुद्दों को लेकर आपत्तिजनक बयान देते आए हैं. अमित शाह ने कहा, "दिग्गी राजा की राजनीति से विदाई का समय आ गया है. उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उनका आखिरी चुनाव है." उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकालना चाहिए." राजगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाकर दिग्विजय सिंह को करारी शिकस्त देना चाहिए.
दिग्विजय सिंह के गढ़ में गरजे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के आतंकवादी हाफिज सईद को 'साहब' से संबोधित करते हैं. जाकिर नायक को गले लगाते हैं. इसके अलावा संसद हमले के आरोपी अफजल गुरु की पैरवी भी करते हैं. गृहमंत्री ने नक्सलवाद से लेकर आतंकवाद तक बीजेपी सरकार की गयी कार्रवाई को सराहा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गिनाई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मोहनपुरा डैम, कुंडलिया डैम, मेडिकल कॉलेज, एमबीए कॉलेज की उपलब्धि भी गिनाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में राजगढ़ का नक्शा ही बदल दिया गया है. राजगढ़ पहले प्रदेश के पिछडे जिलों में शामिल था. अब विकास के नए सोपान लिख रहा है.
जनता अब BJP का जनाजा निकालेगी-कांग्रेस
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का जनाजा निकलने जा रहा है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि राजनीति में बड़े नेताओं को निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं.
'क्या शरिया कानून पर चलेगा देश?' अमित शाह ने कांग्रेस मेनिफेस्टो पर लगाए ये आरोप