Rajgarh Road Accident: एमपी के राजगढ़ में बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 10 से ज्यादा लोगों की मौत
Rajgarh Road Accident News: राजगढ़ के पिपलोदी गांव के पास बरातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई.

Rajgarh Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बड़ा हादसा हो गया, जहां बरातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा राजगढ़ के पिपलोदी गांव के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली राजस्थान से राजगढ़ आ रही थी. भरी बारात की ट्रॉली पलट जाने से हादसा हो गया. हादसे में दस लोगों की मौत की खबर है. वहीं घटना के बाद मौके पर कलेक्टर सहित पर पुलिस प्रशासन मौजूद है. 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
चश्मदीदों के मुताबिक हादसा होते ही ट्रॉली पलट गई, उसके नीचे कई लोग दब गए थे. प्रशासन और मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. कुछ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

