Rajgarh Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलोदी गांव में रविवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 15 अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राजगढ़ के जिलाधिकारी हर्ष दीक्षित ने बताया कि घायलों में से 13 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों को 6 से 7 एम्बुलेंस की मदद से राजगढ़ के जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, दो लोगों को सिर और छाती पर चोट लगने के कारण बेहतर उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है.


बीती रात में जिलाधिकारी ने जानकारी दी थी कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. देर रात आंकड़ा बढ़ कर 15 हो गया. हांलांकि, जिलाधिकारी हर्ष दीक्षित ने जानकारी दी, ‘‘मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान नहीं है क्योंकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों की हालत खतरे से बाहर है.’’ वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ये लोग बाराती थे. बारात पड़ोसी राज्य राजस्थान के मोतीपुरा गांव से आई थी और यहां के कुलमपुर जा रही थी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं. 


डीएम ने बताया कि सीएम मोहन यादव के आदेशों के तहत घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है और हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.


राजस्थान के थे बाराती
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में राजस्थान के इकलेरा के समीप स्थित मोतीपुरा गांव से तातूडिय़ा परिवार की एक बरात राजगढ़ के पास देहरीनाथ पंचायत के गांव कमालपुर आ रही थी. खामखेड़ा से कुछ दूर पिपलौदी मोड़ पर ट्रैक्टर सड़क से उतरकर खाई में जा गिरा और पलट गया.


सीएम मोहन यादव ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पोस्ट कर लिखा, "राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सहित कलेक्टर और एसपी राजगढ़ मौके पर उपस्थित हैं. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है."


राजगढ़ हादसे में दिग्विजय सिंह ने जताई चिंता
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में हुए हादसे पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "राजगढ़ जिले के पिपलोदी में ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से हुए हादसे में 10 से अधिक लोगों की मृत्यु की खबर हृदय विदारक है. मैं ज़िला प्रशासन से अनुरोध करता हूं उनके परिवार जनों को तत्काल मदद करें. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को वज्राघात सहन करने की शक्ति दें."


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई संवेदना
राजगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी चिंता जताई. राष्ट्रपति भवन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया, 'मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखदाई है. अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'


यह भी पढ़ें: MP Exit Poll: 'बीजेपी का झूठा प्रोपेगंडा, दबाव में न आएं...', कमलनाथ का कार्यकर्ताओं को जरूरी संदेश