Rajgarh Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में तेज रफ्तार कार अचानक पलटते हुए नदी में गिर गई. इसमें 7 लोग सवार थे. दुर्घटना के तुरंत बाद ही वहां से बाइक से गुजर रहे वारिस खान नाम के शख्स कार में फंसे लोगों की मदद के लिए पहुंच गए. उन्होंने देवदूत की तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जान बचाने वाले शख्स वारिस खान को 1 लाख रुपये का इनाम दिया है.


एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए कहा, ''हाईवे पर अचानक एक कार, जिसके ब्रेक चिपक जाते हैं और 7 लोगों की जान खतरे में पड़ती है. कार नदी में गिर जाती है. कार चार पलटी खाते हुए सूखी नदी में खंती में गिरती है. कार के गेट लॉक हो गए. कार में सवार लोगों की जान पर बन आई.''


वारिस खान ने कार में फंसे 7 लोगों की बचाई जान


उन्होंने आगे बताया, ''ब्यावरा निवासी प्लंबर का काम करने वाले वारिस खान बाइक से अपने बच्चे के साथ जा रहे थे. तुरंत बाइक रोककर वो कार के पास गए और कार के गेट के कांच तोड़े. उन्होंने गेट खोलकर सभी लोगों को अंदर से निकाला. ऐसे में उन्होंने 7 लोगों की जान बचाने का काम किया. मैं अपनी ओर से वारिस खान को बधाई देना चाहता हूं, जो उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है.'' 


वारिस खान के लिए इनाम की घोषणा


एमपी के सीएम ने आगे कहा, ''मैं ये काम इसलिए भी कर रहा हूं कि बाकी लोगों को भी इससे प्रेरणा मिले. कष्ट के समय में हमें जरूर दूसरे की मदद करनी चाहिए, यही मानवता है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मैंने वारिस खान को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. हमने राजगढ़ प्रशासन से कहा है कि हमें सार्वजनिक तौर से 15 अगस्त के दिन इनका सम्मान भी करना चाहिए''. 


उन्होंने ये भी कहा, ''मैं फिर से आपसे अपील करना चाहता हूं कि दुख और तकलीफ में हमेशा एक दूसरे के काम आते रहें. ऐसे लोगों से हमारे राज्य के साथ-साथ देश का भी नाम होता है.'' 


बता दें कि शिवपुरी के जवाहर कॉलोनी निवासी बुजुर्ग जगदीश प्रसाद शर्मा बुधवार (13 नवंबर) को सुबह भोपाल में डॉक्टर के पास जाने के लिए कार से निकले थे. जगदीश प्रसाद को हार्ट से संबंधित बीमारी थी. कार उनके बेटे राजेश शर्मा चला रहे थे. साथ में राजेश की पत्नी और उनके छोटे भाई की पत्नी और बच्चे समेत 7 लोग मौजूद थे. एबी रोड हाईवे पर कार स्पीड में थी, इसी दौरान कार के ब्रेक चिपट गए और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.


ये भी पढ़ें:


भोपाल में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी का भांडाफोड़, प्रशासन ने सील किया गोदाम