Rajgarh Violence: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया. घटना में जमकर आगजनी और पथराव हुआ. दरअसल जिले के करेणी गांव में हिंसक झड़प की ये घटना हुई, जहां भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. यहां पर मारपीट की घटना से नाराज लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी और मोटरसाइकिल समेत कई गाड़ियों में तोडफोड़ भी की गई. इतना ही नहीं मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया. वहीं एसडीएम और थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी पथराव किया गया.


जमीनी विवाद में हुई घटना


पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर करेणी गांव के आल्लावेली ने मोहन वर्मा पर हमला बोल दिया, जिसके बाद मोहन वर्मा के करीबियों ने आल्लावेली के बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते मारपीट हिंसा में बदल गई और भीड़ ने आल्लावेली के घर में आग लगा दी. इस हिंसा में पुलिसवालों समेत दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. हिंसा को देखते हुए करेणी गांव में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है, साथ ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है ताकि हालात और ना बिगड़े.


MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने की घोषणा, पंचायत चुनाव में ओबीसी को 27 फीसदी टिकट देगी कांग्रेस


इससे पूर्व खरगोन में हुई थी हिंसा


इससे पूर्व मध्य प्रदेश के खरगोन में, रामनवमी मनाते हुए दो समूहों के बीच हिंसा हुई थी, जहां 10 अप्रैल को पथराव और पेट्रोल बम फेंके गए थे. कुछ ही मिनटों में, उत्सव एक भयावह परिदृश्य में बदल गया था. रामनवमी उत्सव के दौरान खरगोन में हुए दंगों के जवाब में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नुकसान की जांच करने और दंगाइयों से मुआवजे की मांग के लिए एक न्यायाधिकरण की स्थापना की घोषणा की थी.


Pithampur Fire News: पीथमपुर के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर झुलसा