MP Lok Sabha Election 2024: केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है. केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के सिंगरौली में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश मजबूत होगा. राजनीति में खरीद-फरोख्त रोकने का भी यह सही उपाय है.
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश मजबूत होगा साथ ही जनता अपने वोट का बेहतर इस्तेमाल कर सकेगी. देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जानी चाहिए. राजनीति तो देश बनाने के लिए की जानी चाहिए.
जाति-मजहब की राजनीति नहीं करते
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जाति, वंश और मजहब की राजनीति नहीं करते. हम इंसान और इंसानियत की राजनीति करते हैं. सिंगरौली में राजनाथ सिंह बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया करते हुए यह भी बड़ी बात बोली उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होता है. हमने उनको भारत की नागरिकता देने का वादा किया था. आज भी वह अगर भारत आना चाहे तो उनको डंके की चोट पर नागरिकता देंगे.
ये नेता रहे मौजूद
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया, अब रामलला कुटिया से आकर अपने राजमहल में विराजमान हो चुके है. अर्थव्यवस्था के आकार का विस्तार हुआ है. हम दुनिया के पांचवें स्थान पर हैं. सिंगरौली के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यमंत्री राधा सिंह, संभागीय प्रभारी तथा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक रामनिवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम तथा जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित हैं.
ये भी पढ़ें: 'अजीब शहर है सीहोर, कभी हाथी पर घूमाते हैं तो कभी ट्रक में...' अटल बिहारी वाजपेयी ने जानें क्यों कही थी ये बात