MP Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार की दोपहर खंडवा के पुनासा पहुंचे थे. भारी सुरक्षा के बीच खंडवा पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकाल में घोटालों की झड़ी लगी थी. भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने बीजेपी के मंत्रियों को बेदाग बताया.
रक्षा मंत्री ने कहा, 'सत्ता में आने के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए बीजेपी कानून में संशोधन करेगी.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है. जहाज को डूबने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. राजनाथ सिंह के मुताबिक कांग्रेस डायनासोर की तरह लुप्त होगी. चुनावी भाषण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महात्मा गांधी का जिक्र किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी कांग्रेस को भंग कर देना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने गांधी की बात को नहीं माना. अब देश की जनता ने ठान लिया है महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा करेगी.'
'अब महंगाई पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं होती'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह ने गरीबी मिटाने के वादे किए, लेकिन गरीबी खत्म नहीं हुई जबकि नरेंद्र मोदी ने गरीबी को चुनौती समझते हुए काम किया. उन्होंने कहा कि दुनिया की कई आर्थिक संस्थाएं बताती हैं कि पिछले 7 साल में भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले. राजनाथा सिंह ने कहा कि अब कोई भी महंगाई पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं करता. उन्होंने महंगाई के काबू में होने का दावा किया.
रोटी कपड़ा और मकान और पीपली लाइव फिल्म का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस के राज में महंगाई बेकाबू थी, इस वजह से फिल्में बनी थीं.' राजनाथ सिंह ने कहा कि बार-बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का सिलसिला अब बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगले चुनाव एक साथ होंगे. इसके लिए जरूरी हुआ तो हम संशोधन भी करेंगे.' उन्होंने कहा कुछ साल बाद जब बच्चों से कांग्रेस के बारे में पूछेंगे तब जवाब मिलेगा कौन कांग्रेस. देश से कांग्रेस इसी तरह लुप्त हो जाएगी जिस तरह धरती से फिल्मों में दिखने वाले डायनासोर गायब हो गए.
केंद्रीय मंत्रियों को राजनाथ सिंह ने बताया बेदाग
राजनाथ सिंह ने दावा किया 7 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया के पांचवें नंबर पर आ गई है. उन्होंने कहा कि 2027 भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेगी. राजीव गांधी के एक रुपये भेजने वाली बात को समझाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार की चुनौती को स्वीकार किया है. आज किसी भी केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने जनधन, मोबाइल और आधार को एक दूसरे से अटैच करते हुए भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया. भाषण देने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता बल्कि सिस्टम में बदलाव लाकर ही किया जा सकता है.'
Jabalpur Blast Case: दो मौतों के आरोपी शमीम कबाड़ी फरार, पुलिस ने घोषित किया 15 हजार का इनाम