Rajnikanth Daughter Ujjain Mahakal Mandir Darshan: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में देश-विदेश के लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था है. इसी क्रम में साउथ के 'थलाइवा' रजनीकांत की बेटी सौंदर्या भी आस्था भाव से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन पहुंचीं. तमिल फिल्म डायरेक्टर सौंदर्या रजनीकांत ने बुधवार 21 अगस्त को महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया. 


सौंदर्या रजनीकांत की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वो नंदी हॉल में भगवान महाकाल के सामने हाथ जोड़े बैठी हैं और भक्तिभाव में लीन नजर आईं. बता दें, सावन माह के चलते महाकाल में भारी तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे थे. वहीं, सावन का अंतिम दिन अंतिम सोमवार भी था, जिस वजह से मंदिर में भारी भीड़ रहती थी. अब सावन माह संपन्न होने के बाद सौंदर्या रजनीकांत महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं. 






कौन हैं सौंदर्या रजनीकांत?
एक ग्राफि‍क डिजाइनर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वालीं सौंदर्या रजनीकांत साल 2010 से डायरेक्टर बनीं. उनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म गोवा थी. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में फ‍िल्‍म कोचादयान का निर्देशन भी किया.


महाकाल मंदिर में बनेगा नया थाना
सीएम मोहन यादव ने वादा किया है कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए अब उज्जैन में अलग से थाना बनाया जाएगा. महाकाल के लिए एक पुलिस स्टेशन अलग से समर्पित होगा. इसी के साथ, महाकाल की सुरक्षा और बढ़ाने के लिए वहां 400 होम गार्ड भी तैनात किए जाएंगे. साल 2028 में आने वाले सिंहस्थ पर्व के लिए इस साल के बजट में 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 


 


 


 


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, नगर निकाय के लिए भी हुआ अहम फैसला