Watch: गलती से पाकिस्तान चला गया था राजू, पांच साल बाद जेल से छूटकर वतन वापस आया, बताई टॉर्चर की कहानी
MP News: राजू ने बताया कि 1 महीने तक उसे जासूस समझकर खूब टॉर्चर किया गया. पाकिस्तानी सेना के जवान उसे कभी बर्फ पर लिटाकर पीटते थे तो कभी पानी की टंकी में डुबोकर मारते थे.
![Watch: गलती से पाकिस्तान चला गया था राजू, पांच साल बाद जेल से छूटकर वतन वापस आया, बताई टॉर्चर की कहानी Raju of Khandwa came back from Pakistan Prison after 5 years talked about torture ANN Watch: गलती से पाकिस्तान चला गया था राजू, पांच साल बाद जेल से छूटकर वतन वापस आया, बताई टॉर्चर की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/4f52278f3b7db2fb0fe6bb0be3dac51b1677083732063584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raju Came Back from Pakistan: मध्य प्रदेश के खंडवा का रहने वाला राजू गलती से भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था. पाकिस्तान में अपनी सजा खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने उसे भारत भेज दिया. राजू को अमृतसर रेड क्रॉस सोसाइटी ने खंडवा पुलिस प्रशासन के सुपुर्द किया. खंडवा पहुंचने पर राजू का जोरदार स्वागत किया गया.
खंडवा जिले का रहने वाला राजू 2019 में किसी तरह राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान की बॉर्डर एरिया में चला गया था. राजू को पाकिस्तान के दर्रा गाजी खान में पाकिस्तानी सोल्जर्स ने पकड़कर एक भारत की तरफ से भेजा गया जासूस समझ कर खूब टॉर्चर करते किया. लेकिन, जब उन्हें एहसास हो जाता है कि यह जासूस नहीं है, तो वह उसे जेल में डाल दिया.
राजू ऐसे पहुंचा पाकिस्तान से खंडवा
18 फरवरी को खबर आयी की पाकिस्तान ने खंडवा के रहने वाले राजू को रिलीज कर भारत भेज दिया है और वह अमृतसर में रेड क्रॉस सोसाइटी के पास है. रेड क्रास सोसाइटी ने खंडवा के प्रशासन को पत्र लिखकर उसे वहां से प्राप्त करने की बात कही, जिस पर जिला प्रशासन ने एक टीम बनाकर राजू को लाने अमृतसर एक टीम भेजी. प्रशासन की टीम मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात राजू को लेकर वापस खंडवा पहुंची. राजू से मिलने सुबह पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भी पहुंचे, साथ ही इस दौरान जनप्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहे.
राजू की जुबानी पाकिस्तान जेल की कहानी
राजू से बात करने पर उसने बताया कि वह घूमने के चक्कर में किसी तरह पाकिस्तान पहुंच गया था, जहां उसे पाकिस्तानी आर्मी ने पकड़ लिया और उसके बाद 1 माह तक उसे जासूस समझकर खूब टॉर्चर किया गया. राजू ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के जवान उसे कभी बर्फ पर लिटाकर पीटते थे तो कभी पानी की टंकी में डुबोकर मारते थे. लेकिन 1 माह के बाद उसे जेल में डाल दिया गया जहां उसे खाने के रूप में दाल रोटी के साथ ही चिकन भी मिलता था.
माता पिता में किया प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री का शुक्रिया
राजू के वापस लौटने पर माता-पिता बहुत ही खुश नजर आए. राजू की मां ने जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भी धन्यवाद किया. राजू की मां बसंता भाई ने बताया कि 5 साल तक उन्होंने राजू को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए. आज वह राजू के वापस लकोट आने से बहुत खुश हैं.
क्या बोले खंडवा कलेक्टर, एसपी
खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हमें अमृतसर से एक लेटर प्राप्त हुआ था, जिसके बाद हमने एक जॉइंट टीम तैयार कर अमृतसर भेजी. आज राजू हमारे बीच वापस आ गया है. हम उसका मेडिकल चेकअप करवा रहे हैं. अगर उसे किसी इलाज की जरूरत होगी, तो उसका इलाज किया जाएगा, जिसके बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि नवरा नगर के इंधन बाड़ी का रहने वाला राजू चार-पांच साल पहले पाकिस्तान चला गया था. जब से पता चला था तभी से सभी लोग उसे वापस लाने का प्रयास कर रहे थे. अब राजू वापस आ गया है. वैधानिक रूप से पूछताछ कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Singrauli Murder: एक के बाद एक हो रहे कत्ल से सिंगरौली में दहशत, 5 दिनों में 7 टारगेट किलिंग पुलिस के लिए बनी पहेली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)